Thursday, November 14, 2024
flying snake
फैक्ट्सस्नेक फैक्ट्स

Snake news : इन 5 साँपों की बात ही है कुछ निराली, सम्भल कर रहे हवा में उड़कर भी करते हैं अपने शिकार पर वार…

पूरे धरती पर अनगिनत सांपों की कई अलग-अलग प्रजातियां मौजूद हैं। ये अलग बात है कि ये सभी प्रजातियां जहरीली नहीं होती इनमें से कुछ कम ज़हरीली होती है तो कुछ बहुत वहीं कुछ ऐसी भी प्रजातियां हैं जो बिल्कुल भी जहरीली नहीं होती। मालूम अपने देश में ही तकरीबन साँपों की 400 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है इनमे से अकेले मध्य प्रदेश में ही करीब 46 से अधिक प्रजाति पाई जाती है। मालूम हो कि साँपों की कुछ प्रजातियों जैसे धामन, वूल्फ, ट्रिनकेट, कैटस्नेक और चेकर्ड किलबेक में जहर नहीं होता।

मालूम हो कि पूरी धरती पर शायद सांप ही एक ऐसा जीव, जिसका नाम सुनते ही इंसान की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर कहीं गलती से कोई सांप रास्ते में दिखाई दे जाए, तो सोचो देखने वाले की हालत होती होगी। उस पर अब अगर ये मालूम चले कि सांप ऐसे भी होते हैं, जो हवा में उछलकर वार करते हैं तो फिर सोचकर देखे इसका क्या अंजाम होगा?

  1. टाइगर स्नेक
See also  Snake Viral Video : इस इंसान के मुंह पर फुफकार कर बार-बार अटैक कर रहा था साँप, फिर आदमी ने बदला लेने के लिए जो किया देखकर उड़े सबके होश... 

एलापिडे प्रजाति और कोबरा फैमिली का ये सांप काफी जहरीला होता है। मालूम हो कि टाइगर स्नेक के जहर में इंसान के नर्व सिस्टम को पैरालाइज करने और खून का थक्का जमा देने तक की ताकत होती है। टाइगर स्नेक के बारे में ये मशहूर है कि ये एक से डेढ़ मीटर की लंबाई का होता है और अपने शरीर के एक बड़े हिस्से को हवा में ऊपर उठाकर शिकार पर वार कर सकता हैं।

  1. साइडविंडर सांप

दुनिया के सबसे तेज रेंगने वाले सांप के रूप में साइडविंडर सांप की पहचान की जाती है। मालूम हो कि साइडविंडर भी अपने शिकार पर हमला करने के लिए झटके के साथ ऊपर उछल सकता हैं।

  1. किंग कोबरा
See also  यूट्यूबर अपने घर के तीसरी मंजिल पर बेडरूम में आराम कर रहा था कि तभी दुनिया सबसे जहरीला सांप पहुँच गया,फिर जो हुआ... 

कोबरा को सबसे जहरीला सांप कहा जाता है। मालूम हो कोबरा अपने शरीर के तिहाई हिस्से तक को आराम से ऊपर उठा सकता है।

  1. ब्लैक मांबा

एलापिडे प्रजाति का ही ब्लैक माम्बा दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांपों में गिना जाता है। मालूम हो कि ब्लैक मांबा भी अपने शिकार पर उछलकर वार करता है।

  1. बूमस्लैंग सांप

बूमस्लैंग सांप ज्यादातर पेड़ों पर पाए जाते हैं और ये भी अक्सर हवा में उछलकर अपने शिकार पर वार करते हैं।