Sunday, September 8, 2024
ताज़ा खबरेंबिजनेस

वित्त मंत्री दे सकती है बजट 2024 में सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50% की छूट तोहफा… 

Budget 2024 : रेल भारत में ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा और अहम हिस्सा माना जाता है. भारतीय रेल पर देश की बड़ी जनसंख्या सफर के लिए निर्भर करती है. इस बार जब वित्त मंत्री देश का बजट पेश करेंगी तो रेल यात्रियों की निगाहें उनपर टकटकी लगाए होगी. दरअसल इस बार रेलवे और रेल यात्रियों की इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उसमें भी सबसे ज्यादा उम्मीदें तो वरिष्ठ नागरिकों ने लगा रखी है, मालूम हो कि कोविड के समय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सभी रियायतों को को खत्म कर दिया था. गौरतलब हो कि 

See also  बजट के बाद धड़ाम हुआ सोना-चांदी, सरकार ने घटाई इम्‍पोर्ट ड्यूटी... 

रेलवे सफर के दौरान पुरुष वरिष्‍ठ नागरिक को 60 साल की उम्र के बाद 40 फीसदी और महिलाओं को 58 साल की उम्र के बाद 50 फीसदी की छूट साल 2019 के अंत तक मिलती थी, लेकिन कोविड के समय वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलने वाली इस सुविधा को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया, जिसे फिर से अब तक शुरू नहीं किया गया है. 

ऐसे में इस बार वित्त मंत्री के बजट से वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि में रेल सफर को आसान बनाए जाने पर गौर किया जाएगा. मालूम हो कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है ऐसे में सीनियर सिटीजन को उम्मीद है कि सरकार फिर से ट्रेन टिकट में 50 फीसदी की छूट की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रेलवे बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेट्रो नेटवर्क, नमो भारत कॉरिडोर, वंदे भारत ट्रेनों, हाई स्पीड कॉरिडोर और इकोनॉमिक कॉरिडोर के विस्तार के लिए फंड भी बढ़ा सकती है.