Friday, October 18, 2024
इस देश में बिना कपड़े पहने Temple पहुंचे हजारों लोग…, हजारों की संख्या में पुरुष बिना कपड़ों के एक खास त्योहार मनाने के लिए मंदिर में पहुंचे.
ताज़ा खबरें

People Without Clothes : इस देश में बिना कपड़े पहने Temple पहुंचे हजारों लोग…, हजारों की संख्या में पुरुष बिना कपड़ों के एक खास त्योहार मनाने के लिए मंदिर में पहुंचे.

सीने से लथपथ हजारों की संख्या में पुरुष बिना कपड़ों के एक खास त्योहार मनाने के लिए मंदिर में पहुंचे. नजारा जापान का था. इसे हाडीका-मात्सुरी फेस्टिवल कहा जाता है. सबसे पहले इस त्योहार का आयोजन ओकायामा के प्रसिद्ध सैदाईजी मंदिर में हुआ था.

ये 1250 साल पुराना है. सर्द मौसम के बीच त्योहार में शामिल हजारों लोग पानी से होकर गुजरते हैं, जो इससे गुजरे उसे पवित्र माना जाता है. हाडीका-मात्सुरी को हर साल फरवरी में मनाया जाता है. इस साल त्योहार को आखिरी बार मनाया गया है.

Source : Aajtak Instagram

See also  PM Kisan Yojana 16th Installment : देश के किसानों के लिए गुड न्यूज़, इस दिन खाते में आ रही है PM किसान योजना की 16वीं कीस्त