Friday, October 18, 2024
आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार की किसानों को सौगात
ताज़ा खबरें

Kisan Andolan : आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार की किसानों को सौगात, मनोहर लाल खट्टर बोले- दर्द समझता हूं

पंजाब के किसान संगठन हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं। और वह दिल्ली कुच करना चाहते हैं। इसके चलते शंभू बॉर्डर और खनोरी सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच हरियाणा सरकार ने किसानों को लेकर बजट में बड़ा घोषणा किया है।

सरकार ने शुक्रवार यानी आज बजट पेश करते हुए यह घोषणा किया कि राज्य के सभी किसानों के कृषि ऋण पर ब्याज माफ की जाएगी। साल 2023 सितंबर तक लिए गए कर्ज पर ब्याज माफ किया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी पर कोई पेनल्टी लगी है तो वह भी नहीं देनी पड़ेगी। यह सुविधा इस साल मई तक मिलेगी। उसके बाद जो भी ब्याज या पेनल्टी नए सिरे से लगेगी वह देनी पड़ेगी।

See also  Farmer Protest In Delhi : अब जो होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार', किसानों की सरकार को चेतावनी दिल्ली कूच का ऐलान
Kisan Andolan
आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार की किसानों को सौगात

मनोहर लाल खट्टर ने लगातार अपना पांचवा बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार 14 फसलों को MSP पर खरीदेंगे। आंदोलन कर रहे किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी है। मनोहर लाल खट्टर ने बजट के दौरान यह सूचना भी दी कि हमने एक पोर्टल भी शुरू किया है। इस पोर्टल पर फसल नष्ट होने की स्थिति किसान ऑनलाइन ही दावे कर सकते हैं। इसके माध्यम से अब तक हम 297 करोड रुपए की राशि सहायता के तौर पर दे चुके हैं।

इस बीच किसान आंदोलन पर भी हरियाणा सरकार ने नरमी दिखाई है। गुरुवार को जानकारी मिली थी कि किसान आंदोलन हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब अंबाला प्रशासन का कहना है कि हम इसके तहत कार्रवाई नहीं करेंगे।

See also  Farmers Protest : दिल्ली कूच करेंगे किसान, सरकार का प्रस्ताव ठुकराया, दिल्ली पुलिस के बड़े अफसर बॉर्डरों पर डटे

अंबाला की एएसपी पूजा डाबला ने इस बारे में कहा, हमारे उच्च अधिकारियों ने फैसला किया है कि किसानों के खिलाफ फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही नहीं की जाएगी। इसके साथ ही हम किसानों से प्रार्थना करते हैं कि वह कानून व्यवस्था को हाथ में ना लें। यदि वे शांति बनाए रखेंगे तो फिर किसी भी तरह की सख्त कार्यवाही की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फिलहाल दिल्ली कुच पर निकले पंजाब के किसानों को हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर ही रोक रखा है। इस बीच खनौरी सीमा पर यूवा किसान आंदोलनकारी शुभकरण सिंह की मौत हो गई है। इसे लेकर किसानों में भारी गुस्सा है और पंजाब सरकार ने उनके परिवार वालों के लिए एक करोड रुपए के मुआवजे की घोषणा कि है।