Thursday, September 19, 2024
ताज़ा खबरें

स्याही वाली उंगली दिखाकर करिए प्रीमियम कोच में यात्रा… वोटिंग बढ़ाने के लिए NCRTC की पहल

संसदीय चुनाव 2024 में मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद क्षेत्र के मतदाताओं के लिए एक अभियान शुरू किया है. इस जागरूकता अभियान में मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इस क्षेत्र में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है. मतदान करने वाले यात्री स्टैंडर्ड टिकट में भी प्रीमियम कोच में यात्रा कर पाएंगे.यह नागरिकों को चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए संलग्न करने और सशक्त बनाने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ECI) की विभिन्न पहलों के अनुरूप है.

See also  ऑनलाइन गेम की जानलेवा लत, तीन बार हारने के बाद युवक ने ब्लेड से काटा खुद का गला

इस अभियान के तहत जो यात्री अपना वोट डालेंगे, वो ही इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए योग्य होंगे. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल पर बने प्रीमियम लाउंज के एएफसी गेट पर मौजूद स्टाफ को अपनी मतदान इंक लगी हुई उंगली दिखानी होगी।

Source : Aaj Tak