Thursday, September 19, 2024
Uncategorized

पलक झपकते ही पहाड़ चढ़ जाता है ये सांप, पहले नहीं दिखा ऐसा जीव, एक्सपर्ट्स भी देखकर हुए हैरान!

सांप के बारे में सोचते ही आपके दिमाग में एक ऐसे जीव की तस्वीर बनती है, जो खतरनाक भी है और फुर्ती से खतरे से बच भी सकता है. हालांकि आमतौर पर हम सांपों को ज़मीन पर ही रेंगते हुए देखते हैं. ये अन्य जानवरों की तरह तेज़ी से चढ़ाई नहीं कर सकते हैं, खासतौर पर अगर पहाड़ों या चट्टानों पर चढ़ने की बात हो, तो सांपों को इसमें ट्रेंड तो नहीं माना जा सकता.

अगर कोई कहे कि सांप पहाड़ पर चढ़ गया, तो यकीन करना ज़रा मुश्किल हो जाता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड में सांप की एक अजीबोगरीब प्रजाति ढूंढी गई है. इसके न सिर्फ तेज़ ब्लेड जैसे दांत हैं बल्कि वो चट्टान पर भी तेज़ी से चढ़ सकता है. पहले कभी ऐसी प्रजाति देखी नीहं गई थी.

Cave Kukri Snake

पहाड़ चढ़ने वाला सांप मिला
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस जीव को देखने में ये सांप जैसा ही है लेकिन ये अपने आसपास के माहौल को अलग तरीके से एडॉप्ट कर चुका है. इसके दो बड़े और तेज़ दांत इसी का हिस्सा हैं. इस सांप को केव कुक्री स्नेक (Cave Kukri Snake) का नाम दिया गया है. इसे थाईलैंड की लाइमस्टोन माउंटेन केव्स में ढूंढा गया है. इसके सैंपल को इकट्ठा करने के लिए एक्सपर्ट हैरी वॉर्ड स्मिथ ने पांच मंज़िला ऊंचाई तक की चढ़ाई चढ़ी. उनका कहना है कि ये रिस्की था लेकिन उन्हें ये करना ही था.

See also  Pariksha Pe Charcha : ’मोदी सर’ ने बच्चों को बताया सही तरीका, मोबाइल की आदत सही या गलत…

बेहद महत्वपूर्ण है ये खोज
एक अन्य रैप्टाइल एक्सपर्ट ग्रासबाइ लेविस ने बताया कि ये महत्वपूर्ण खोज है. रिसर्चर्स का मानना है कि पहाड़ों पर और भी ऐसे जीव मिल सकते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट के विशेषज्ञ कहते हैं कि दबी हुई गुफाओं में इनके और सैंपल मिल सकते हैं. पहले भी इन एक्सपर्ट्स की जोड़ी ने ऐसे अनोखे सांपों की खोज की है.

Source