Viral Video : यूपी पुलिस के सिपाही की सक्रियता से बेतहाशा गर्मी के कारण बेहोश हुए बन्दर के बच्चे की बची जान…
इन दिनों पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। मालूम हो कि इस भयंकर गर्मी का असर न केवल इंसानों पर बल्कि जानवरों पर भी भारी पड़ रहा है। अभी हाल ही गर्मी से बेहाल होने का एक ताजा मामला बुलंदशहर के छतारी थाने से सामने आया है। मालूम हो कि छतारी थाने के परिसर में गर्मी से बेहाल होकर एक बंदर का बच्चा बेहोश हो गया। इस युग में जब इंसान, इंसान को देखना चाहता ऐसे में एक जानवर के बेहोश होने से किसी को क्या ही फर्क पड़ना है। लेकिन यूपी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जो कुछ भी किया सब उसके मुरीद बन गए हैं।
मालूम हो कि बुलंदशहर छतारी थाना परिसर में एक बन्दर का बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा तभी यूपी पुलिस का एक सिपाही बन्दर के इस बच्चे के लिए देवदूत बनकर आ गया और उसने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बन्दर के बच्चे की जान बचाई। मालूम हो कि इस पूरे घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद हर कोई यूपी पुलिस के इस जवान की तारीफ करने से नहीं चूक रहा है।
मालूम हो कि यूपी पुलिस के जवान जिनका नाम विकास तोमर हैं इन्होंने भीषण गर्मी में एक बंदर के बच्चे की जान बचाकर जो मानवता की मिसाल पेश की है वो सच में तारीफ के काबिल है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार छतारी थाना परिसर में ही गर्मी के कारण एक बंदर का बच्चा बेहोश हो गया था। जिसके बारे में सिपाही विकास तोमर को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने बंदर के हार्ट की पंपिंग की और उसे पानी पिलाकर बंदर के बच्चे की जान बचाई।