Loksabha Election Results 2024 : आखिर Rahul Gandhi का जवाब मिल गया Nitish Kumar को, सरकार के नाम पर कह दी ये बड़ी बात… 

Loksabha Election Results 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के रूझान आने के साथ ही कई सीटों के आखिरी परिणाम भी सामने आ चुके हैं। मालूम हो कि खबर लिखे जाने तक एनडीए 290 सीटों पर लीड करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं आईएनडीआईए 230 से अधिक सीटों पर लीड कर रहा है। 

मालूम हो कि राहुल गांधी ने आज शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें जब नीतीश कुमार को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि हम अपने गठबंधन के दलों की रिस्पेक्ट करते हैं इसलिए बिना उनसे बात किए कोई भी फैसला नहीं ले सकते हैं। वहीं राहुल गांधी ये भी बताया कि कल पार्टी की बैठक होगी, वहीं सभी से बातचीत कर आखिरी निर्णय होगा। 

गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों जगह से जीते हैं। इस लिए राहुल ने दोनों जगहों के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा है कि थोड़ा समय लूंगा और फिर ये तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा। अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।