7th Pay Commission : सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को दिया इतना बड़ा तोहफा, लोगों के आँखों से खुशी के आंसू… 

7th Pay Commission

सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने शपथ लेने के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। मालूम हो कि बैठक में सिक्किम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिक्किम सरकार की मंजूरी मिलने के साथ ही यह फैसला बीते 1 जुलाई 2023 से लागू हो गया है। मालूम हो कि सीएम के इस फैसले से सिक्किम के खजाने पर 174.6 करोड़ का बोझ पड़ने जा रहा है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण के अगले दिन ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance) में चार फीसदी का इजाफा करते हुए इसे एक जुलाई 2023 से ही लागू करने का निर्देश भी दे दिया है। मालूम हो कि इस बाबत पूरी जानकारी बीते मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सरकार ने इस बाबत अपना निर्णय सोमवार शाम को दूसरी बार बनी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान हो ले लिया था। 

See also  Jio Financial Services : रिलायंस का शेयर हुआ हाई, जिओ फाइनेंशियल का मार्केट कैप पहली बार 2 लाख करोड़ के हुआ पार

मालूम हो कि दूसरी बार बनी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सरकार की पहली कैबिनेट बैठक अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने की थी। अब चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो गया है। हालांकि सरकार के इस निर्णय से चालू वित्त वर्ष में राज्य के खजाने पर 174.6 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

कोबरा-करैत भूल जाइए, यह है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इसका काटा पानी भी नहीं मांगता Krait Snake facts : King Cobra नहीं बिस्तर पर चढ़कर डंसता है ये सांप Sona Dey के MMS वीडियो पर 7 चौंकाने वाले तथ्य जो आपको जानने चाहिए India’s Cheapest Smartphone Market : देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट, जहां थोक के भाव मिलता है हर डिवाइस Bollywood Actress Face Nepotism : नेपोटिज्म का किया सामना, हाथ से निकलीं कई बड़ी फिल्में, फिर भी नहीं मानी हार