लोकसभा नतीजों से खुश हुई कांग्रेस अब अकेले लड़ेगी चुनाव, महागठबंधन का साथ हुआ खत्म… 

Congress Meeting for Assembly Elections 2024

Congress Meeting for Assembly Elections 2024 : 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के साथ अगर कोई सबसे ज्यादा उत्साहित हैं तो वो है कांग्रेस पार्टी, हालांकि कांग्रेस पार्टी केंद्र में अपनी सरकार बनाने में सफ़ल नहीं हो पाई है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी में 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों  ने नए जोश और उत्साह का संचार कर दिया है। अब कॉंग्रेस पार्टी अपने पुराने वैभव और खोई ताकत हासिल करने के लिए एक बार फिर से काम कर रही है. 

मालूम हो कि लोकसभा में बीते 5 सालों में अपनी ताकत दोगुनी करने वाली कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य अब राज्यों की सत्ता में वापसी करना है. इसके लिए कॉंग्रेस पार्टी पूरी तरह से मंथन करने में जुट चुकी है. अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के बैनर तले 18वीं लोकसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए चौंकाने वाला फैसला ले सकती है. 

विधानसभा चुनावों 2024 के लिए दरअसल स्टेट यूनिट्स के साथ पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकें जारी हैं. इसी सिलसिले में पहले झारखंड और हरियाणा के बाद अब जम्मू कश्मीर पर कांग्रेस का आज महा मंथन हुआ, हालांकि अभी इन जगहों पर फिलहाल चुनावों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसे संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन जगहों पर चुनावों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं विधानसभा चुनाव काँग्रेस अकेले दम पर लड़ेगी.