Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित-कोहली और जडेजा के बाद अब केएल राहुल ने भी ले लिया संन्यास… 

K L Rahul also retired from T20l also retired from T20 : बीते 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनल के बाद ही से ही टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। मालूम हो कि साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टीम इंडिया के चैंपियन बनने के तुरन्त बाद ही कोहली और रोहित ने यह फैसला लिया। जबकि इस के ठीक एक दिन बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी टी20 से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। 

See also  फैंस के लिए आई बुरी खबर, बड़ी बीमारी का शिकार MS धोनी, इलाज के लिए जाएंगे लंदन

मालूम हो कि अपने सन्यास के इस फैसले के बाद अब ये तीनों खिलाड़ी टेस्ट और वनडे में ही सिर्फ खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इसके बाद दो और दिग्गज खिलाड़ियों के सन्यास की खबरे आई लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। मालूम हो इन तीनों खिलाड़ियों के बाद पहले ईशान किशन फिर जसप्रीत बुमराह के भी सन्यास लेने की खबरे वायरल हो रहीं हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास लेने की पूरी तैयारी कर ली हैं। 

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को मौका नहीं दिया गया था। इसके साथ ही केएल राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी कारण से ऐसा माना जा रहा है कि, जल्दी ही टी20 फॉर्मेट से केएल राहुल भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। मालूम हो कि टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी में से एक केएल राहुल हैं। गौरतलब हो कि खराब फॉर्म और कम स्ट्राइक रेट के चलते केएल राहुल को टीम से बाहर किया गया है।