Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ इन 3 प्लेयर्स का डेब्यू हुआ पक्का, ये होगी भारत की Playing XI… 

IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. मालूम हो कि जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच टीम इंडिया हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर आज खेलने वाली है. इस पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल सम्भालेंगे. वहीं इस टी20 स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह जैसे युवा क्रिकेटर्स भारत की ओर से मौजूद रहेंगे.  वायरल वीडियो

वहीं भारतीय स्क्वॉड के सामने जिम्बाब्वे टीम कुछ खास मजबूत नहीं है, लेकिन दोनों टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में बहुत गहरा अंतर नहीं है. वहीं पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, सबके मन में यही सवाल है. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरेगी ऐसी संभावना है. आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. वायरल वीडियो

मालूम हो कि शुरुआत से ही किसी भी विरोधी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम अभिषेक शर्मा रखते हैं. वहीं दूसरी ओर विरोधी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ अटैक करने के लिए शुभमन गिल भी कम नहीं जाने जाते हैं. इस तरह से पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरा जा सकता हैं. साथ ही नंबर 4 पर रियान पराग बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज इंटरनेशनल क्रिकेट में रियान पराग को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह उतर सकते हैं. वायरल वीडियो

See also  तो क्या जसप्रीत बुमराह भी लेने की तैयारी में है रिटायरमेंट, वानखेड़े में बताया फ्यूचर प्लान... 

गौरतलब हो कि टी20 क्रिकेट का माहिर मैच फिनिशर भी रिंकू सिंह को माना जाता हैं. इसके अलावा नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल उतर सकते हैं. कहने का मतलब है कि आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उतर सकते हैं. साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में प्लेइंग इलेवन मे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को चुना जा सकता है. इस तरह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार, खलील अहमद और आवेश खान को चुना जा सकता है. वायरल वीडियो