Saturday, November 9, 2024
cricket Champions Trophy
क्रिकेट

BCCI लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए, श्रीलंका या दुबई में होगा मैच तभी… 

cricket Champions Trophy : साल 2025 में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका या दुबई में आयोजित कराने के लिए अनुरोध करने की तैयारी में है. मालूम हो कि अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाने वाली है. 

मालूम हो कि एशिया कप जो कि साल 2008 में हुआ था उसके बाद से, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला है. यहां तक कि भारत में एक द्विपक्षीय सीरीज भी दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच भारत और पाकिस्तान हुआ अंतिम द्विपक्षीय सीरीज था. मालूम हो कि इसके बाद से दोनों देश उसके बाद सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने आए हैं. 

See also  अब मुकेश खन्ना बोले सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद- दोनों पहले ही रह चुके साथ...

गौरतलब हो कि टीम इंडिया के ICC चैंपियंस ट्रॉफी शामिल होने पर BCCI के इस फैसले से अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि पाकिस्तान की ओर से भारत को अपने सभी मैच एक ही शहर लाहौर में खेलने का प्रस्ताव भी दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान जाने की संभावना में BCCI अपनी कोई दिलचस्पी अभी तक नहीं दिखाई है.