Thursday, September 19, 2024
ताज़ा खबरें

बड़ी खबर : एक नए वायरस की एंट्री हुई गुजरात में, चार बच्चों मौत महज 2 दिन में, मचा हड़कंप तो सैंपल भेजे गए पुणे… 

Virus Attack : कोरोना वायरस का आतंक झेलने के बाद अब लोग बड़ी मुश्किल से उस बुरे वक्त को भूलने की कोशिश में लगे ही थे कि एक बार फिर से एक नए वायरस ने अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. मालूम हो गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिलों में चांदीपुरा नाम के एक अजीब से वायरस ने दस्तक दी है. 

मालूम हो कि इस चांदीपुरा नाम के एक अजीब से वायरस संक्रमित होने के कारण चार बच्चों की मौत महज 2 दिन के भीतर होने का दावा किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम वायरस को लेकर एक्टिव हो गई है और अपनी जांच भी शुरू कर दी है. मालूम हो कि गुजरात में कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर से अजीब से वायरस ‘चांदीपुरा’ अपनी ने दस्तक दे दी है. 

इस वायरस से संक्रमित होने के कारण 4 बच्चों के मौत महज 2 दिन के अंदर के अंदर होने का दावा किया जा रहा है. मालूम हो कि इस वायरस से पीड़ित सभी बच्चों की मौत साबरकांठा सिविल अस्पताल में हुई है. बच्चों के सैंपलों को फिलहाल जांच के लिए पुणे भेज दिया गया हैं. लेकिन, इस वायरस की खबर ही चलते लोगों में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.