Thursday, September 19, 2024
ओलंपिकखेल

गोल्ड मेडलिस्ट हिल्डेब्रांट का बड़ा बयान, उन्हें लगा विनेश मुकाबले से हट गई, और वो… 

Sarah Hildebrandt : महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के गोल्ड मेडल को पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट ने अपने नाम कर लिया है। मालूम हो इस इवेंट के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की हिल्डेब्रांट का मुकाबला भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट से होने वाला था, लेकिन ठीक फाइनल के दिन विनेश का वजन निर्धारित वजन से 100 ग्राम ज्यादा आने के कारण विनेश को डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया। जिसके बाद फाइनल में हिल्डेब्रांट को क्यूबा की उस पहलवान का सामना करना पड़ा, जिसे विनेश ने सेमीफाइनल में हराया था। 

क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमैन लोपेज, को सेमीफाइनल में हार के बाद सिल्वर मेडल मिला, जबकि हिल्डेब्रांट को गोल्ड मेडल। हालांकि हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद विनेश के साथ जो कुछ हुआ उसपर कहा कि की उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। मालूम हो कि हिल्डेब्रांट के अनुसार अफरातफरी के लिए तैयार थी लेकिन विनेश के साथ जो कुछ हुआ उस तरह की घटना की उन्हें कतई भी उम्मीद नहीं की थी। 

मालूम हो टोक्यो खेलों में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली 30 वर्षीय हिल्डेब्रांट ने बताया कि उन्होंने वजन मापने के समय विनेश को नहीं देखा इसीलिए उन्हें कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि भारतीय खिलाड़ी मुकाबले से किसी कारण से हट गई है। इस खुशी में आकर उन्होंने जमकर जश्न भी मनाया लेकिन जब उन्हें विनेश के साथ हुई घटना का पता चला तो उन्हें बहुत हैरानी हुई।