Thursday, September 19, 2024
इतिहास

Mughal Harem History : उत्तेजना बढ़ाने के लिए मुगल बादशाह खाया करते थे ऐसी-ऐसी चीज़े, सुनकर ही माहौल बन जाएगा… 

Mughal Harem History : इतिहासकारों ने अपनी किताबों में इस बात का खुलकर जिक्र किया है कि मुगलकाल में महिलाओं और दासियों के अलावा किन्नरों के साथ भी संबंध बनाए जाने का रिवाज था। मुगल बादशाहों और उनके हरम के बारे में इतालवी यात्री मनूची और और डच व्यापारी फ्रांसिस्को पेलसर्ट ने कई चौंकाने वाली बातें अपने संस्मरणों में लिखी थीं. 

मालूम हो कि इतालवी यात्री मनूची और और डच व्यापारी फ्रांसिस्को पेलसर्ट के संस्मरणों में यह साफ रूप से लिखा गया है कि मुगल बादशाहों का अधिकांश समय भोग विलास में ही डूबा हुआ रहता था. एक ऐसी ही कहानी में फ्रांसिस्को पेलसर्ट ने मुगल बादशाह जहांगीर के बारे में लिखा है कि धीरे-धीरे पेलसर्ट जब जहांगीर के करीबी दोस्तों की लिस्ट में शामिल हो गए तब उन्हें और भी कई तरह की दिलचस्प बातें पता चलीं. 

जिसे उन्होंने अपने किताब ‘जहांगीर इंडिया’ में लिखा है. किताब में पेलसर्ट ने लिखा है कि जहांगीर एक ऐसा मुगल बादशाह था जिसने महज 25 साल की उम्र में करीब 20 शादियां की हुई थीं. उसका अधिकतर समय भोग-विलास में ही डूबा हुआ गुज़रता था. पेलसर्ट के अनुसार मुगल बादशाह जहांगीर के हरम में 300 से अधिक महिलाएं रहती थी. 

वहीं मुगल बादशाह जहांगीर के पूरे जीवनकाल के दौरान इस संख्या बढ़ोतरी ही होती रही. पेलसर्ट ने अपनी किताब में जहांगीर के बारे में लिखते हुए बताया है कि उसने अपनी पत्नियों की देखरेख के लिए दासियों की लाइन लगाते हुए सिर्फ एक बेगम के देखभाल के लिए 20 दासियां लगाई हुई थीं.