Thursday, September 19, 2024
अजब-गजबविडियोज़स्नेक फैक्ट्स

Fatehpur Vikas Dwivedi News : जानी-दुश्मन बने साँप से आखिर कैसे छुटकारा पाया विकास ने, 8 बार साँप के शिकार बन चुके विकास ने कहा- आहत हो गया… 

बीते दिनों यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी ने आखिरकार 45 दिनों तक सांपों से दुश्मनी को लेकर सुर्खियों में छाए रहने के बाद साँपों से छुटकारा पा ही लिया है. लेकिन अब सीएमओ राजीव नयन गिरी के खिलाफ विकास द्विवेदी ने मानहानि का दावा करने की बात कहकर फिर से सुर्खियों में जगह बना ली है. वायरल वीडियो

दरअसल अपने दिए एक ताज़ा इंटरव्यू में बातचीत करते हुए विकास द्विवेदी ने बताया कि उन्हें तकरीबन 45 दिन में सांप ने आठ बार काटा. जिसमें सात बार तो फतेहपुर में ही साँप ने विकास को काटा था. आगे विकास ने बताया कि फतेहपुर शहर के राम सनेही हॉस्पिटल में उन्होंने साँप के काटे जाने के बाद अपना इलाज कराया था. जहाँ डॉ. जवाहर ने विकास का इलाज किया था. वायरल वीडियो

मालूम हो कि लोग विकास और उनके परिवार को सांप से बचने के लिए तरह-तरह से सलाह दे रहे थे, जिसके बाद आखिरकार विकास अपने परिवार के साथ मेंहदीपुर बाला जी धाम चले गए. जहाँ पर 27 दिनों तक रहकर विकास ने तंत्र-मंत्र के द्वारा अपना इलाज कराया. हालांकि इसके बाद भी आठवीं बार सांप ने विकास को काट लिया, लेकिन बालाजी महाराज की कृपा से विकास को कुछ भी नहीं हुआ. आगे विकास कहते हैं कि बालाजी महाराज  की कृपा से विकास को साँप ने नौवीं बार सांप नहीं काटा. वायरल वीडियो

ग़ौरतलब हो कि विकास अब पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं. हालांकि जब विकास मेंहदीपुर बाला जी धाम में थे तो उस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में सीएमओ ने जांच कर डीएम को विकास की स्नेक फोबिया से ग्रसित होने की रिपोर्ट सौंपी थी. अब इस मामले में विकास का कहना है कि जब सीएमओ ने विकास का बयान दर्ज ही नहीं किया और न ही ब्लड सैंपल लिया तो सीएमओ को कैसे पता चला कि विकास स्नेक फोबिया से ग्रसित हैं. इसीलिए विकास अब सीएमओ की रिपोर्ट से आहत होकर सीएमओ के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर मानहानि का दावा करने जा रहे हैं. वायरल वीडियो