Thursday, September 19, 2024
टेक और ऑटो

MG ZS EV and Comet EV : अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दम पर कंपनी ने मार्केट में मचा दी सनसनी, बिक्री में हुई जबरदस्त  उछाल… 

बीते रविवार को JSW एमजी मोटर ने घोषणा करते हुए बताया है कि उसने बीते महीने अगस्त 2024 में 4,571 यूनिट्स की रिटेल बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दिखा रहीं है। मालूम हो कि इन सब में सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि ऑटोमेकर ने ये भी दावा किया है कि इस साल अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में कुल बिक्री का 35 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों से हुआ है, उसमे भी एमजी जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी भी सबसे आगे शामिल है। 

See also  Realme C53 5G Smartphone : Realme ने लॉन्च किया 12GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ DSLR जैसी 3 हाई क्वालिटी कैमरा वाला सस्ता 5G फोन, यहां देखें कीमत... 

मालूम हो कि भारतीय बाजार में JSW एमजी मोटर वर्तमान में कई यूटिलिटी व्हीकल बेचने का काम करती है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, ग्लोस्टर जैसे नाम शामिल है। इन सबके अलावा एमजी जेडएस ईवी को ब्रांड की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार के रूप में भी बेचा जाता है, जबकि इस समय देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी है। लेकिन बावजूद इसके एमजी ने ये दावा किया है कि कॉमेट ईवी के लिए कस्टमाइजेशन प्रोग्राम समेत उसकी संशोधित रणनीति ने बिक्री संख्या को बढ़ाने में उनकी मदद की है। 

गौरतलब हो कि तकरीबन 6 महीने पहले एमजी प्रति माह लगभग 400 यूनिट कॉमेट ईवी बेच रही थी, लेकिन अपडेटेड स्ट्रेटजी के साथ यह संख्या प्रति माह 900 यूनिट तक इन दिनों बढ़ गई है। अब ये कार निर्माता कंपनी अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर लॉन्च करने की तैयारी कर में जुटी हुई है, जो कि कुछ महीने पहले इंडोनेशिया ऑटो शो में दुनिया को दिखाए गए वुलिंग क्लाउड ईवी का एक रिबैज्ड वैरिएंट है। 

See also  Toyota Corolla Cross SUV : आ गई टोयोटा की नई प्रीमियम लुक वाली कार, फीचर्स और पावरफुल इंजन का हर कोई हो रहा दीवाना

मालूम हो कि भारत में भी अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी को कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी 11 सितंबर को एमजी विंडसर ईवी को लॉन्च किया जाना है।