Friday, October 18, 2024
Aaj 25 July 2024 Ki Taza Khabar
ताज़ा खबरेंदेश की खबरें

Aaj 25 July 2024 Ki Taza Khabar : यहाँ पढ़ें 25 जुलाई 2024 की सुबह की ताज़ा खबरें… 

Aaj 25 July 2024 Ki Taza Khabar : अब सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों की ‘नेमप्लेट’ के मामले में एक और याचिका दायर की गई है. वहीं सरकार ने इस बार के बजट में NPS को लेकर भी एक अहम बदलाव किया है. पहली बार बीते बुधवार की रात को बाइडेन ने देश की जनता को राष्ट्रपति की दौड़ से हटने के बाद संबोधित किया.

1. अब SC में दाखिल हुई एक और याचिका कांवड़ रूट पर ‘नेमप्लेट’ के समर्थन में… 

फिलहाल कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों को ‘नेमप्लेट’ लगाने की कोई बाध्यता नहीं है. मालूम हो कि इस बाबत सुप्रीम कोर्ट पहले ही आदेश दे चुकी है. लेकिन मामला अभी थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में ‘नेमप्लेट’ के समर्थन में एक और याचिका दाखिल की गई है. जिसमें याचिकाकर्ता का कहना है कि जबरदस्ती इस मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. 

See also  Aaj 26 July 2024 Ki Taza Khabar : यहाँ पढ़ें 26 जुलाई, 2024 की सुबह की ताज़ा खबरें... 

2. 50 हजार सैलरी है तो, बजट में हुई NPS को लेकर बड़ी घोषणा… 

बजट 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं. सरकार ने इनकम टैक्‍स में राहत देने के साथ ही एंजल वन जैसे टैक्‍स को खत्‍म करने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही NPS को लेकर भी सरकार ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है, जो कर्मचारियों के मंथली बजट को निश्चित रूप से प्रभावित करेगा.

3. दिल्ली हाई कोर्ट के AAP ऑफिस मामले में केंद्र सरकार को दिए डेडलाइन का आज आखिरी दिन.. 

See also  बजट के बाद धड़ाम हुआ सोना-चांदी, सरकार ने घटाई इम्‍पोर्ट ड्यूटी... 

आज केंद्र सरकार को यह साफ करना ही होगा कि वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के लिए कहां जगह देने वाली है. मालूम हो कि हफ्तेभर पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के सामने डेडलाइन तय की थी और जगह देने का निर्देश दिया था. 

4. राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू भाजपा में हुए शामिल, राज्यसभा में बीजेपी की सीटें 87… 

दलबदल विरोधी कानून के अनुसार मनोनीत सांसद राज्य सभा में अपने मनोनयन के छह महीने के अंदर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं. मालूम हो कि 30 जनवरी को संधू मनोनीत हुए थे इस तरह संधू के पास किसी भी दल का सदस्य बनने के लिए 30 जुलाई तक का समय था. ऐसे में संधू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और इस तरह बीजेपी की राज्यसभा में संख्या 87 हो गई है. 

See also  सत्यपाल मलिक के घर और ऑफिस पर पड़ा सीबीआई का छापा, जम्मू कश्मीर में भी 30 ठिकानों पर मारी गई रेड, कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट केस में एक्शन

5. राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने ये क्या कहा… 

पहली बार बुधवार रात देश की जनता को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति की दौड़ से हटने के बाद संबोधित किया. अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि अब समय युवाओं का है और वह अपनी विरासत को नई पीढ़ी को सौंप रहे हैं.