Actors Flop Movies : जब सुपर फ्लॉप हुई 350 करोड़ी फिल्म, तो डायरेक्टर ने रद्द कर दी एक्टर की नई मूवी, Fees घटाने पर भी नहीं मान रहे मेकर्स, काम को तरस रहा है अपना हीरो… 

Actors Flop Movies

Actors Flop Movies : फिल्मों का मेगाबजट होना किसी भी एंगल से उस फिल्म के सक्सेस की गारंटी नहीं है. इस बात की ताजातरीन मिसाल है पिछले साल रिलीज हुई प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’. बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में उदहारण के रूप में देखी जा सकती हैं, जो मेगाबजट होने के बावजूद सुपर डिजास्टर फिल्म की श्रेणी में अव्वल साबित हुई है. 

किसी भी फिल्म की सफलता गारंटी न तो उसका मेगाबजट होना है ना ही मशहूर सितारों से लैस होना है क्योंकि अगर ऐसा होता तो शाहरुख खान की ‘जीरो’ हो या फिर आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ या फिर अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ये सब फ़िल्में कतई फ्लॉप न हुईं होती. मालूम हो कि इस साल की मच अवेटेड फिल्मों से एक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जिसे बनाने में 350 करोड़ रुपए का बजट लगा था. 

वहीं इस मच अवेटेड फिल्म में दर्शकों के फेवरेट हीरो जिन्हें सफलता का दूसरा नाम भी कहा जाता है के रहते सुपर फ्लॉप होने का सेहरा अपने सिर पर नहीं बाँधना होता। मालूम हो कि इस जबरदस्त एक्शन फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार थे. फिर भी फिल्म सुपर डिजास्ट साबित हुई. मालूम हो कि इस एक फिल्म के फ्लॉप होते ही अक्षय और टाइगर दोनों के करियर पर ग्रहण का छाया और भी ज्यादा गहरा हो गया है. 

मालूम हो कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों पर ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्लॉप होने का असर दिखाई दे रहा है. हालांकि अक्षय के सीनियर अभिनेता होने के नाते उनके काम और नाम के कारण उन्हें फिर भी काम मिल रहा है, लेकिन टाइगर के पास जो काम था वो भी इस फ़िल्म के फ्लॉप होते ही छिन गया है. जबकि टाइगर ने अपनी फीस भी घटा दी हैं. जहां एक समय टाइगर श्रॉफ एक फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपए ले रहे थे, उन्होंने अब अपनी फीस घटाते हुए 6 करोड़ रुपए कर दिए हैं. 

See also  Virana In Highway : इस डायरेक्टर ने हाईवे पर एक उल्टे पांव वाली औरत को दे दी लिफ्ट, बाल-बाल बची जान, लेकिन फिर भी बनाई फिल्म... 

फिर भी उनके पास इन दिनों कोई काम नहीं है. मालूम हो कि लगातार तीन फ्लॉप फिल्में टाइगर श्रॉफ ने दे दी हैं. जिसके बाद मेकर्स भी उनसे कन्नी काटने लगे हैं. हालांकि रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर श्रॉफ कॉप के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. लेकिन ये फिल्म भी तकनीकी कारणों से रिलीज को अब तक रुकी हुई ही है.