Saturday, September 7, 2024
अजब-गजब

जयमाल के बाद दुल्हन के पीछे-पीछे कमरे में पहुंच गया दूल्हा, किया कुछ ऐसा, 2 दिन बाद हो पाई शादी

Mainpuri Latest News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल कस्बे के एक गेस्ट हाउस में जय माल के दौरान दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खुशी-खुशी बैठे थे और दोनों अपनी नई जिंदगी के सपने देख रहे थे लेकिन इसके बाद जैसे ही दुल्हन अपने कमरे में गई दूल्हा भी उसके पीछे-पीछे चला गया इसके बाद दूल्हे ने कुछ ऐसा किया की दुल्हन कमरे से रोते हुए बाहर निकली। यह सब देखकर घर वाले भी काफी चौंक गए फिर तो दुल्हन ऐसे नाराज हुई कि उसने शादी से मना कर दिया। काफी मनाने के बाद दूसरे दिन यह शादी संपन्न हुई। जानते क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल कब्जे में शादी के दौरान बवाल मच गया जयमाल के बाद दुल्हन अपने कमरे में गई तो दूल्हा भी उसके पीछे-पीछे चला गया और फिर एक बड़े कांड को अंजाम दे दिया। दूल्हे की हरकत से नाराज दुल्हन ने सात फेरे लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद यह मामला थाने में भी चला गया। बताया जा रहा है कि मैनपुरी के करहल कब से के युवक की शादी बसेरहर के एक गांव की युवती से तय हुआ था।करहल के गेस्ट हाउस में शनिवार को दोनों पक्षों की शादी के लिए लोग आए हुए थे।

See also  Interesting Facts About Anaconda : मगरमच्छ को भी आसानी से निगल सकता है ये साँप, रहना बचकर इस भारी-भरकम सांप से... 

सज धज कर दुल्हन स्टेज पर पहुंची और खुशी-खुशी जय माल का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया। दूल्हा-दुल्हन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नाराज होकर दुल्हन अपने कमरे में चली गई. दूल्हे भी गुस्से में दुल्हन का पीछा करते हुए उसके कमरे में जा पहुंचा और एक बार फिर से दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने आपा खो दिया और दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिए.

इसके बाद दुल्हन दूल्हे से काफी नाराज हो गई और शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं वह शिकायत लेकर थाने भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर समझौता कराया और फिर शादी संपन्न हुई। करहल प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का कहना है की शादी समारोह में विवाद के बाद दूल्हा दुल्हन और उनके परिजनों को पुलिस थाने बुलाया गया था। बातचीत के बाद यह मामला सुलझाया गया और दोनों पक्षों को रजामंदी कर शादी के लिए मनाया गया।

See also  Mahoba Latest News : क्राइम ब्रांच की टीम भी रह गई सन्न जब यूपी पुलिस की परीक्षा देने पहुंचा युवक, एडमिट कार्ड देखते ही उड़ गए होश

दोनों पक्षों में सहमति के बाद दुल्हन ने अपनी शिकायत वापस ली और दूल्हे के घर पहुंची. दूल्हे के घर में ही सात फेरे लिए. फेरे लेने के बाद दुल्हन ने कहा, ‘कुछ विवाद आपस में हो गया था. समझौता हो जाने के बाद अब सब कुछ ठीक है.’ दूल्हे की मां ने कहा, ‘दोनों पक्षों में आपस में कुछ विवाद हो गया था. घर पर आकर फेरे पड़े हैं. मुझे बहू के घर आने की बहुत खुशी है. शादी-विवाह में तो ये सब होता रहता है.’