अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में सेना के 2 जवान हुए शहीद… 

Anantnag Encounter news

Anantnag Encounter : बीते शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित जंगल में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए. साथ ही एक नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार जिस क्षेत्र में आतंकीयों ने हमला किया है वहीं की भौगोलिक स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होने बावजूद आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है. 

मालूम हो कि सेना को सुदूरवर्ती अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया लेकिन उसी समय मुठभेड़ शुरू हो गई. 

मुठभेड़ के दौरान हुए गोलीबारी में सेना के जवान सहित दो नागरिकों के भी घायल होने की सूचना मिली है. अधिकारियों के अनुसार सेना की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ तब शुरू हुई जब संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों के एक ग्रुप ने गोलीबारी शुरू कर दी. खबरों के अनुसार संयुक्त तलाशी दल में पैरा कमांडो सहित सेना के जवान और स्थानीय पुलिस कर्मी शामिल थे. 

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में छह सैन्यकर्मी और दो असैन्य नागरिक घायल हुए हैं. वहीं घायल सैनिकों को तुरंत निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में घायलों में से दो सैनिकों को तत्काल मृत घोषित कर दिया गया. वहीं शेष घायल कर्मियों और नागरिकों का उपचार जारी है.