सपा सांसदों ने लगाया अरुण गोविल के शपथग्रहण के बाद बेईमानी से जीतने का आरोप, अरुण ने कहा- ‘जय श्री राम’ तो सपा के लोग बोले ‘जय अवधेश’… 

Arun Govil as MP

Arun Govil as MP : 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे तो काफी पहले ही आ चुके हैं लेकिन अब जाकर नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मेरठ संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद मशहूर अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) अका राम और अब नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में संस्कृत में सांसद पद की शपथ ली। 

लेकिन शपथ लेने के बाद जैसे ही अरुण गोविल ने जय श्री राम के नारे लगाए। वैसे ही समाजवादी पार्टी के सांसदों ने जय अवधेश के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि समाजवादी पार्टी के सांसदों ने जय अवधेश के नारे पर अरुण गोविल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मालूम हो कि अरुण गोविल को लेकर इससे पहले सपा सांसदों ने कहा था कि वो बेईमानी से जीते हैं। गौरतलब हो कि शपथ लेने के लिए भाजपा सांसद अरुण गोविल जैसे ही आगे बढ़े तब समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा- बेईमानी से जीते-बेईमानी से जीते। 

हालांकि सपा सांसदों के इस कटाक्ष पर अरुण गोविल ने को टिप्पणियों या फिर कोई भी उत्तर नहीं दिया और सीधे शपथ लेने के लिए आगे बढ़ गए। इसके बाद नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अरुण गोविल ने अपना शपथ संस्कृत में लिया और शपथ लेने के बाद जैसे ही भाजपा सांसद अरुण गोविल ने जय श्री राम के नारे लगाए, तब एक बार फिर से सपा सांसदों ने भाजपा सांसद अरुण गोविल पर कटाक्ष करते हुए ‘जय अवधेश-जय अवधेश’ के नारे लगा दिए।