Arun Govil Career : जिस भगवान राम के किरदार ने दिलाई शोहरत उसी ने अरुण गोविल के करियर की 14 साल तक वाट लगा दी…

arun govil career

साल 1987 में टीवी पर रामानंद सागर एक शो रामायण लेकर आए थे. इस शो के बदौलत रामानन्द सागर उन दिनों पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे. मालूम हो कि रामानंद सागर के रामायण को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि उन दिनों जब रामायण का टेलिकास्ट होता था तो शहरों से लेकर गांव तक लोग अपने सारे काम छोड़कर इसे देखने बैठ जाते थे. मालूम हो कि रामानंद सागर के रामायण ने हर किरदार को उस जमाने में घर-घर में पहचान दिला दी थी. लोग राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों या सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया इन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे.

इसी शो की बदौलत अरुण गोविल रातों-रात स्टार बन गए थे लेकिन जब रामायण खत्म हुई तो अरुण गोविल का पूरा करियर भी खत्म हो गया, अरुण गोविल को रामायण के बाद काम मिलना ही बंद हो गया. मालूम हो कि अपने करियर की शुरुआत अरुण गोविल ने फिल्मों से की थी लेकिन फ़िल्मों में मनमाफिक सफ़लता नहीं मिलने के बाद में अरुण ने टीवी का रुख कर लिया. यहां टीवी पर अरुण ने रामानंद सागर की रामायण में काम किया और फिर रातों रात अरुण स्टार बन गए. लेकिन भगवान की तरह पूजे जाने वाले अरुण शो के खत्म होते ही काम के लिए तरस गए.

See also  Ram Mandir : राम मंदिर में शामिल हुए इमाम को मिली जान से मारने की धमकी फतवा हुआ जारी

मालूम हो कि एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि रामायण के बाद 14 सालों तक उन्हें काम ही नहीं मिला. हर प्रोड्यूसर अरुण से यही कहता कि आप भगवान राम हैं, आपको सपोर्टिंग रोल में कास्ट करना सम्भव नहीं है. मालूम हो कि अब अरुण गोविल राजनीति में कदम रखते मेरठ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते सफ़लता हासिल की हैं.