Thursday, September 19, 2024
क्राइम

Aryan Mishra Murder : गोतस्करी के नाम पर मारे गए आर्यन के पिता ने पूछा किसने दिया अधिकार…

Aryan Mishra Murder : 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा जो कि Faridabad का रहने वाला था कि गोतस्करी के नाम पर 23-24 अगस्त की दरमियानी रात हत्या कर दी गई. मालूम हो कि गाय की रक्षा के नाम पर इंसानो की हत्या वाली लिस्ट में अब आर्यन का नाम भी शामिल हो गया है. इस तरह से गाय की रक्षा के नाम पर इंसानों की हत्या का सिलसिला थमने (Cow Vigilantism) का नाम ही नहीं रहा है. इस लिस्ट में एक ताजा शामिल हुआ नाम -आर्यन मिश्रा (Aryan Mishra Murder) हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था. 

See also  Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता की बेटी के इंसाफ के लिए प्रदर्शनस्थल पर किसने बुलाए डांसर, कांग्रेस ने खड़े किए अब सवाल... 

घटना के रात मिली जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के साथ नूडल्स खाने के लिए घर से निकला था. लेकिन खुद को गोरक्षक बताने वाले लोगों ने गोतस्करी के नाम पर आर्यन का मर्डर कर दिया गोली मारकर. अब मृत आर्यन के पिता ने सवाल उठाते हुए पूछा हैं कि इन गोरक्षकों को किसने लोगों को गोली मारने का अधिकार दिया है. दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम के बाद मृतक आर्यन मिश्रा के पिता सियानंद मिश्रा से ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि उनका बेटा 12वीं का छात्र था और किसी आरोपी का पर्सनली नहीं जानता था. 

फिर वो कैसे इसका शिकार बन गया चूंकि आरोपियों का कहना है कि गलती से उनके बेटे को गोली लगी, लेकिन अब उनका सवाल ये है कि अगर गलती से गोली लगी तो उनके बेटे की छाती में दूसरी गोली कैसे लगी? मालूम हो कि मिली जानकारी के अनुसार आर्यन मिश्रा 23-24 अगस्त की दरमियानी रात अपने दोस्तों हर्षित और शैंकी के साथ डस्टर कार में बैठकर नूडल्स खाने के लिए घर से निकला था. वहीं दूसरी ओर आरोपियों के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ गोतस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर गाड़ियों के जरिए शहर की रेकी करने में लगे हुए हैं.