ये क्या बोल दिया संसद में शपथ लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने, अल्लाह हू अकबर तक तो ठीक था लेकिन जय फिलिस्तीन ये क्यों… 

Asaduddin Owaisi Oath As MP In Parliament

Asaduddin Owaisi Oath As MP In Parliament : अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत कल यानी कि 24 जून से हो चुकी है और पहले सत्र के दूसरे दिन भी पहले दिन की ही तरह नए सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा. अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों ने अलग-अलग भाषाओं और अपने अपने अंदाज में शपथ लेना जारी रखा. लेकिन इस कड़ी में एमआईएम के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद ऐसा नारा लगा दिया कि अचानक से एक बार फिर से वे चर्चा में आ गए हैं. 

See also  बड़ी ख़बर : मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या के पीछे चोरी या कोई पुरानी रंजिश

दरअसल हुआ कुछ यूं कि लोकसभा के सदस्य के रूप में अन्य सांसदों की तरह ही ओवैसी को भी शपथ लेने के लिए बुलाया. जहाँ ओवैसी ने बिस्मिल्लाह पढ़कर शपथ ली और लेकिन कहानी में यही ट्विस्ट आ गया भाई साहब ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना और सबसे अंत में जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद ओवैसी जैसे ही स्पीकर के पोडियम से नीचे उतरने लगे सांसदों ने शोर मचा दिया. 

सभी सांसदों का शोर मचाना भी जायज है क्योंकि ये बात सही है कि सभी सांसद अपने अपने तरीके से शपथ लेने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन भारत में रहकर किसी दूसरे देश का जयकारा किसी को भी समझ नहीं आया. मालूम हो कि ओवैसी ने इस तरह संसद में शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन बोलकर एक नया विवाद को खड़ा कर दिया है. मालूम हो कि अब इस बात को लेकर जमकर बवाल भी मच सकता है. हालांकि अभी मामले में क्या होगा क्या नहीं इस बारे में कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी.