Sunday, September 8, 2024
टेक और ऑटो

Automobile Sector : युवाओं के लिए मार्केट में आई Honda Activa 7G, स्कूटर के फीचर्स देख सब के उड़े होश… 

भारतीय बाजार और युवाओं के दिलों में बवाल मचाने आ गई है एक्टिवा 7G जिसकी धांसू फीचर्स सबके होश उड़ा रही है। मालूम हो कि स्कूटर लुक काफी स्टाइलिश हैं वहीं इसका इंजन भी काफी शक्तिशाली, साथ ही इसमें कई नए तरह के फीचर्स भी दिखाई देंगे। मतलब किफायती क़ीमत में अब भारतीय युवा एक स्टाइलिश, भरोसेमंद और आदर्श स्कूटर यानी कि New Activa 7G खरीद सकते हैं।

स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ भीड़ से अलग दिखाई देने वाली एक्टिवा 7जी स्कूटर के फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स और कोणीय डिजाइन भी इसे एक आकर्षक लुक दे रहा है वहीं पिछले भाग में भी एलईडी टेललाइट्स और नया ग्रैब रेल दिया गया है।

See also  मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC के साथ Poco X6 Neo भारत में लॉन्च, कीमत ₹15,999 से शुरू

इसके अलावा एक्टिवा 7जी स्कूटर में बीएस-6 एफ अनुपालक इंजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ खास नहीं बताया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये धांसू स्कूटर 110 सीसी का इंजन जो कि 55km प्रति लीटर चलने का फीचर के साथ आएगी।

युवाओं की पसंद बनने वाली एक्टिवा 7जी स्कूटर की शुरुआती क़ीमत हालाँकि अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि एक्टिवा 7जी स्कूटर की शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है।