Friday, October 18, 2024
ताज़ा खबरेंविडियोज़

Bahraich Encounter : योगी संदेश’ साफ.. ‘गुनाह’ नहीं माफ़- बहराइच हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके साथी तालिब का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने बताया कि एक एनकाउंटर में दोनों को गोली लगी है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सरफराज और तालिब दोनों किस स्थिति में हैं. पुलिस ने यह जरूर बताया है कि दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे.

उधर इस हिंसा में जान गंवाने वाले 22 वर्षीय युवक रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही सामने आ चुकी है. रिपोर्ट से साफ जाहिर होता है कि किस तरह युवक के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके साथी तालिब का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया है. दोनों की हालत की स्थिति पर अपडेट आना बाकी है. उधर बताया गया कि हमलावरों ने रामगोपाल को मौत के घाट उतारने से पहले उसे बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया.

See also  Akshara Singh Romance Video : पवन सिंह अक्षरा सिंह को साड़ी में देखकर झूम उठे खुशी से, पकड़ कर करने लगे रोमांस, मच गया तहलका

इसके बाद उस पर धारदार हथियार से वार किए. इसके अलावा, उसके चेहरे, गले और सीने पर करीब 35 छर्रे के निशान मिले हैं. एनकाउंटर के बाद मामले पर जी न्यूज से बातचीत में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने भी कैजुअल्टी की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल पांच आरोपियों में से ही दो को एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है. यह घटना नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर की है. ये आरोपी बहराइच में हुई हिंसा के दौरान मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे.

See also  Virana In Highway : इस डायरेक्टर ने हाईवे पर एक उल्टे पांव वाली औरत को दे दी लिफ्ट, बाल-बाल बची जान, लेकिन फिर भी बनाई फिल्म... 

Bahraich Encounter: बहराइच में कैसे हुआ सरफराज और तालिब का एनकाउंटर? SP वृंदा शुक्ला ने दी जानकारी

View this post on Instagram

A post shared by News18 India (@news18india)

‘हमसे गलती हो गई, दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे…’, बहराइच कांड के मुख्य आरोपी सरफराज और फहीम के एनकाउंटर की कहानी आरोपियों की जुबानी