शेख हसीना बेटे और सलाहकार सजीब वाजेद का बड़ा दावा, आज भी बांग्लादेश की पीएम है शेख हसीना, नहीं दिया था इस्तीफा… 

Bangladesh Crisis Update

Bangladesh News : बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना बीते 5 अगस्त को बांग्लादेश से भागकर भारत की शरण लिए हुए है. अब इस मुद्दे पर एक नया बयान चर्चा में आ गया है जिसे बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे और सलाहकार सजीब वाजेद ने दिया है. वाजेद के अनुसार भारत आने से पहले प्रधानमंत्री पद से उनकी माँ ने इस्तीफा नहीं दिया था. 

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे और सलाहकार सजीब वाजेद ने ये दावा किया है. साजिब वाजेद के अनुसार हालांकि बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने सैन्य प्रमुखों और विपक्षी राजनेताओं के साथ परामर्श के बाद संसद को भंग कर दिया है, हालांकि प्रधानमंत्री के औपचारिक रूप से इस्तीफा दिए बिना कार्यवाहक सरकार को गठित किए जाने के फैसले को अदालत में चुनौती दिया जा सकता है. 

बकौल साजिब वाजेद उनकी मां ने कभी आधिकारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया. दरअसल उन्हें इस्तीफा देने का समय ही नहीं मिला. हालांकि उन्होंने एक बयान जारी कर अपना इस्तीफा सौंपने की योजना जरूर बनाई थी. लेकिन फिर प्रधानमंत्री के आवास की ओर प्रदर्शनकारियों ने मार्च करना शुरू कर दिया। इसीलिए समय उन्हें समय नहीं मिला. 

इस तरह से देखा जाए तो संविधान के अनुसार शेख हसीना अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं. साथ ही वाजेद ने यह भी कहा है कि हसीना की अवामी लीग पार्टी अगला चुनाव निश्चित रूप से लड़ेगी.