मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश सरकार चलाने में करेंगे मदद दो हिंदू समेत 16 सलाहकार… 

Bangladesh Interim Government

Bangladesh Interim Government : बीते गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में मोहम्मद यूनुस ने शपथ ली. मोहम्मद यूनुस की सहायता के लिए 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद की घोषणा भी साथ ही की गई है. मालूम हो कि अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने वाले मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री हैं. मालूम हो कि नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ हो प्रदर्शनों के बीच बीते सोमवार को शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं.

1-डॉ. सालेहुद्दीन अहमद

बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर हैं और वर्तमान में BRAC बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर सालेहुद्दीन अहमद. 

See also  Arshad Nadeem with terrorist : आखिर अरशद नदीम ने दिखा ही दिया अपना असली रंग, खून से सने हाथो से सम्मान होता देख, जले भारतीयों के दिल... 

2- एएफ हसन आरिफ

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एएफ हसन आरिफ, जो 1970 से बांग्लादेश में वकालत कर रहे हैं. 

3-ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन

बांग्लादेश सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल और पूर्व चुनाव आयुक्त एम सखावत हुसैन.

4-एम तौहीद हुसैन

बांग्लादेश के पूर्व विदेश सचिव मोहम्मद तौहीद हुसैन.

5-फरीदा अख्तर

प्रसिद्ध राइट्स एक्टिविस्ट फरीदा अख्तर.

6-शरमीन मुर्शिद

प्रसिद्ध चुनाव विशेषज्ञ और ‘ब्रोटी’ नामक संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरमीन मुर्शिद.

7-सैयदा रिजवाना हसन

सुप्रीम कोर्ट की मशहूर वकील सैयदा रिजवाना हसन.

8-नूरजहां बेगम

चटगांव जिले के जोबरा गांव में ग्रामीण बैंक की स्थापना की शुरुआती सहयोगियों में से एक नूरजहां बेगम.

See also  जेल में कैदी के साथ सेक्स करते पकड़ी गई ऑफिसर, वीडियो आने के बाद चलेगा मुकदमा

9-डॉ. आसिफ नज़रुल

ढाका यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट फैक्लिटी आसिफ नज़रुल.

10-आदिलुर रहमान खान

बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के वकील और प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता आदिलुर रहमान खान.

11-बिधान रंजन रॉय पोद्दार

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं अस्पताल के पूर्व निदेशक. 

12-फारुक-ए-आजम

स्वतंत्रता संग्राम में वीरतापूर्ण भूमिका के लिए वीर प्रतीक से सम्मानि नौसेना के कमांडो फारुक-ए-आजम. 

13-एएफएम खालिद हुसैन

इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी चटगांव में कुरानिक विज्ञान और इस्लामी अध्ययन विभाग में प्रोफेसर एएफएम खालिद हुसैन.

14-सुप्रदीप चकमा

चटगांव हिल ट्रैक्ट्स डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष सुप्रदीप चकमा. 

15-नाहिद इस्लाम

छात्र आंदोलन के एक प्रमुख आयोजक नाहिद इस्लाम.

16-आसिफ महमूद

शोजिब भुइयां कोटा सुधार विरोध के समन्वयकों में से एक आसिफ महमूद.