Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

अब जारी किया BCCI नया फरमान, स्टार खिलाड़ियों को भी खेलना पड़ेगा घरेलू क्रिकेट, ये 3 बच निकले…

BCCI New Rule : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों के लिए का नया फरमान जारी किया है. मालूम हो कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों को साफ रूप से कह दिया है कि नेशनल टीम के सभी खिलाड़ियों को फ्री होने पर घरेलू क्रिकेट के लिए हर स्थिति में उपलब्ध रहना ही होगा.  

हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के द्वारा जारी किए गए इस नए फरमान से टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को छूट मिल गई है. मिली खबरों के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह अनुसार जब राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी देश के लिए नहीं खेल रहे होंगे ऐसी स्थिति में उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहना ही पड़ेगा. आगे मिली खबर के अनुसार बोर्ड की मंशा है कि टेस्ट टीम के खिलाड़ी आगामी दिलीप ट्रॉफी में कम से कम एक मैच निश्चित रूप से खेलें. 

दरअसल, आगामी अगस्त में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस स्थिति में दिलीप ट्रॉफी खेलने से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों की तैयारी आसानी से हो जाएगी. हालांकि बीसीसीआई ने अपने इस फैसले से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दे रखी है. बोर्ड के अनुसार बोर्ड की तरफ से इन तीनों खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा ये तीनों खिलाड़ी खुद ही फैसला करें कि इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना है या नहीं.