अब पेपर लीक करने वाले सम्भल जाए, 1 करोड़ रुपये जुर्माने समेत 10 साल की जेल, MP में बनाया गया सख्त कानून… 

Bhopal Paper Leak News

Bhopal Paper Leak News : देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में लोग पेपर लीक करने से पहले सौ बार जरूर ही सोचे क्योंकि मध्य प्रदेश में पेपर लीक करने वालों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है जिसके कारण अब पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं रहेगी. मालूम हो कि प्रदेश की मोहन सरकार ने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी कर ली है. इस कानून के लागू होते ही प्रदेश में पेपर लीक करने वालों पर सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये के जुर्माना के साथ ही 10 साल की जेल की सजा भी तय हो जाएगी. 

मालूम हो कि इस बाबत अध्यादेश सरकार जल्दी ही लागू करने की तैयारी में है. गौरतलब हो कि सरकार की तरफ से इस बाबत अध्यादेश के लागू होते ही किसी भी तरह की परीक्षा का पेपर लीक करना गंभीर अपराध की श्रेणी में माना जाएगा. वहीं इस कानून के जरिये सरकार व्यक्ति, सर्विस प्रोवाइडर, कंपनी और परीक्षा केंद्र, सभी की जिम्मेदारी भी तय करेगी. साथ ही मामले में से जो भी दोषी पाया जाएगा सरकार उसके खिलाफ  इस कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी. 

इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, पेपर लीक में संलिप्त शख्स की संपत्ति भी सरकार अटैच कर लेगी. मालूम हो कि सरकार की तरफ से इस एक्ट का प्रारूप करीब-करीब फाइनल हो चुका है. बस अब इसे आखिरी जांच के लिए विधि विभाग के पास भेजा गया है. मालूम हो कि पहले सरकार की मंशा थी कि इस कानून को विधानसभा के इसी सत्र में लाया जाए, लेकिन अब इसे अध्यादेश के जरिये सत्र के बाद लागू किए जाने की संभावना है.