Bulandshahr Viral Video : सड़क पर आया मगरमच्छ नहर से बाहर निकलकर, लोग बोल रहे हैं – गर्मी के मारे पानी उबल रहा होगा, बाहर ठण्ड… 

Bulandshahr Crocodile Viral Video

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है। मालूम हो कि वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दरअसल बीते बुधवार को बुलंदशहर के एक नहर से एक वयस्क मगरमच्छ बाहर निकलकर आ गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशहत फैल गई। लेकिन जल्दी ही लोगों में फैली इस दहशत पर वन विभाग की टीम ने काबू कर लिया और उसे वापस पकड़कर गंगनहर में भेज दिया।

See also  Viral Video of Crocodile : आदमी पर अटैक किया दलदल में छिपकर मगरमच्छ ने, कैमरे में कैद हुआ रूह कंपाने वाला पल... 

मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को सुबह-सुबह बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जहां करीब एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से निकलकर बाहर आ गया और फिर नरौरा बैराज से निकली दोनों गंग नहरों के बीच बड़े ही आराम से घूमने लगा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। वहीं इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ वहां लगे लोहे की रेलिंग को पार करने की कोशिश में कर रहा था लेकिन नाकाम होकर जमीन पर गिर जाता है। तब उसके पास ही मौजूद रेस्क्यू टीम उसे पकड़कर वापस से नहर में डाल देती है।

मालूम हो कि वायरल हो रहे इस वीडियो की क्लिप को सोशल मीडिया पर @SachinGuptaUP ने पोस्ट करते हुए दावा करते हुए बताया है कि बुलंदशहर जिले के नरौरा में मगरमच्छ गंगनहर से बाहर निकल आया। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया कर दिया। वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।