Thursday, September 19, 2024
देश की खबरेंबिजनेसराजनीति

अब गडकरी ने ऐसा क्यों कहा कि दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़, देहरादून हवाई जहाज सेवा बंद हो जाएगी… 

Delhi To Dehradun Fare : एक बार फ‍िर से न‍ित‍िन गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि जल्दी ही आने वाले कुछ समय में द‍िल्‍ली से देहरादून, जयपुर और चंडीगढ़ लोग हवाई जहाज से नहीं बल्‍क‍ि एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लास की बस से सफर करना शुरू करने वाले हैं. मालूम हो कि नितिन गडकरी के इस प्लान से लोगों पर आर्थिक बोझ कुछ कम होगा क्योंकि बस का क‍िराया काफी कम होने वाला है. वायरल वीडियो

मालूम हो कि नितिन गडकरी ने एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लास की बस सेवा शुरू करने का जो प्लान बनाया है उसकी नितिन गडकरी ने गारंटी लेते हुए कहा है क‍ि आने वाले साल में जनवरी से द‍िल्‍ली से देहरादून, जयपुर और चंडीगढ़ (Delhi To Dehradun, Jaipur & Chandigarh) की हवाई जहाज सेवा बंद हो जाएगी. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बोल और काम के ल‍िए लोगों के बीच पहचाने जाते हैं. वायरल वीडियो

बीते गुरुवार को ही न‍ित‍िन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बार फ‍िर से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि टाटा कम्पनी को उन्होंने ने कहा है क‍ि बस ऐसी बनाओ क‍ि आने वाले समय में सभी यात्री हवाई जहाज सेवा छोडकर बस के एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लास से ही सफर करना पसंद करने लगे. मालूम हो कि नितिन गडकरी के इस बहुप्रतीक्षित प्लान में हवाई जहाज के जैसे ही बस होस्‍टेस होगी. बस के अंदर ही चाय, कॉफी और नाश्‍ते की सभी सुव‍िधा मि‍लेगी. साथ ही डीजल बस के मुकाबले 30 प्रतिशत तक इस एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्‍लास की बस का ट‍िकट भी कम होगा. वायरल वीडियो