Draupadi Murmu On Crimes Against Women : कोलकाता केस पर पहली बार बोली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- बस बहुत हुआ…

Draupadi Murmu On Crimes Against Women

आखिकार पहली बार देश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपना बयान दिया है. मालूम हो कि बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने बुधवार को दिए अपने बयान में कहा है कि निर्भया कांड के बाद 12 वर्षों में हुए अनगिनत बलात्कारों को समाज पूरी तरह से भूल चुका है, लोगों की ये  ‘सामूहिक भूलने की बीमारी’ काफी खराब है. 

मालूम हो कि पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर समाज को झकझोरते हुए खुलकर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. गौरतलब हो कि कोलकाता कांड के 20 दिन बाद ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के बंगाल बंद के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने बयान में कहा है कि वो इस वारदात को लेकर पूरी तरह से निराश और डरी हुई है. 

See also  Celebration in Ayodhya : अयोध्या में हो रहा लगातार जश्न, रामनवमी तक खुले रहेंगे भंडार, हर रोज दो लाख श्रद्धालु करेंगे भोजन

साथ ही राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि बस, अब बहुत हो गया… समाज को ‘ईमानदार, निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण’ की काफी ज्यादा जरूरत है. मालूम हो कि आगे राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने दिए बयान में कहा है कि जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी छिपे हुए थे.