Thursday, September 19, 2024
अजब-गजब

आखिर साँप कैसे काटते हैं इंसानों को, पीछा करके या फिर दौड़ाकर… 

Encounter a Snake : आज तक हम सभी ने जितने भी फिल्मों या टीवी सीरियल को देखा है उसमें यही देखा है कि इंसान का पीछा साँप करते है. लेकिन हकीकत में ऐसा ही है? या सच्चाई कुछ और ही है, इंसानों को पीछा करके सांप उन्हें काटते हैं या फिर दौड़ाकर- इस पर सांप पर रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स यानी कि सरीसृप विशेषज्ञ ने इन दोनों ही तथ्यों से साफ इनकार करते हुए बताया कि उन्होंने आजतक कभी ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं किया. 

हकीकत तो बल्कि ये है कि अक्सर इंसानों से सांप दूर भागने की कोशिश करते  हैं. मालूम हो कि एक्सपर्ट्स इस मामले में विस्तार से बताते हुए कहते हैं कि आमतौर पर सांप सिर्फ दो ही कारणों से काटते हैं. एक तो अपने शिकार को वश में करने के लिए और दूसरा अपने आत्मरक्षा में. मालूम हो कि, सांप के आहार का हिस्सा इंसान नहीं होता है, ऐसे में इंसान का पीछा करने या दौड़ाने की सांप को कोई ज़रूरत ही नहीं है. 

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार दरअसल होता ये है कि जब किसी इंसान को सांप देखता हैं तो डर जाता हैं. कई बार इस स्थिति में सांप घबराहट में उसी इंसान की ओर भागने लगता हैं. इसीलिए लोगों को लगता है कि साँप इंसान का पीछा कर रहा हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार जब किसी इंसान का सांप का से सामना हो तो उन्हें बिना परेशान किए अकेला छोड़ देना चाहिए. क्योंकि साँपों को जब छेड़ा जाता है, तभी वो अपनी आत्मरक्षा में इंसानो को काटते हैं.