Thursday, September 19, 2024
अजब-गजबफैक्ट्सस्नेक फैक्ट्स

Facts of Snake : आखिर क्यों होते हैं सांप की जीभ के दो हिस्से?  महाभारत काल से ही छिपा हुआ है राज… 

दुनिया भर में अनेकों जीव-जंतु पाए जाते हैं. उनके बारे में विस्तृत जानकारी हमे वैज्ञानिकों के माध्यम से समय-समय पर मिलती ही रहती है. वैज्ञानिक हर तरह के जीव पर अपना रिसर्च करते हैं उन जीवों में साँप भी है जिनपर वैज्ञानिक काफी ज्यादा रिसर्च करते हैं. वैज्ञानिकों के साँप के ऊपर रिसर्च करने का एक प्रमुख मुद्दा ये भी है कि आखिर क्यों सांप के पास दो जीभ होती है? 

वैसे तो रिसर्च में इस पर अलग-अलग कारण मिले हैं लेकिन आज भी लोग इसके पीछे की धार्मिक कारण जिसका उल्लेख महाभारत में भी मिलता है को ज्यादा मानते हैं. वैसे तो इस पूरी दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते हैं. सभी साँपों में की अपनी अलग-अलग खूबी भी हैं. लेकिन, सभी सांपों में एक चीज है जो समान रूप से देखी जाती है, वह है जीभ. मालूम हो कि सांपों की जीभ आगे से दो हिस्से में बंटी हुई होती है. 

वैज्ञानिकों के लिए लम्बे अर्से सांप की जीभ चर्चा का विषय बन रही है, लेकिन लोगों का मानना है कि इसके पीछे धार्मिक कारण है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए हजारीबाग के सर्प मित्र मुरारी सिंह ने बताया कि सांपों की जीव दो हिस्सों में बंटे होने के पीछे की कथा सदियों से काफी मशहूर है. वहीं वैज्ञानिकों का यह दावा है कि साँप अपनी जीभ के एक हिस्से में महक को जमा करने का काम करते हैं तो वही दूसरे हिस्से से भोजन को नीचे ले जाने काम करते हैं.