Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

तो इस तरह से ले रहे हैं गौतम गंभीर धोनी से बदला, चुन-चुनकर धोनी के खास लोगों को कर रहे टीम से बाहर… 

2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में Gautam Gambhir और MS Dhoni दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था लेकिन दोनों के बीच तकरार उसी दौरान से जगजाहिर है। अब एक बार फिर से दोनों दिग्गज चर्चाओं में छाए हुए हैं और इस बार भारत का श्रीलंका दौरा चर्चा का केंद्र है, जिसके लिए टीम चुनी जा चुकी है। लेकिन जो भारतीय टीम  श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई हैं उसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल मचा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के नए कोच गौतम पर पक्षपात और अपना पुराना बदला लेने के आरोप लगाया जा रहा है। 

See also  33 पर 3 बल्लेबाज लौटे पवैलियन उसके बाद रोहित-जडेजा और सरफराज का कमाल

मालूम हो कि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर पहली बार भारतीय स्क्वॉड चुनने के साथ ही विवादों में फंस गए हैं। मालूम हो कि बीते 18 जुलाई की रात को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी-20 और वनडे टीम की घोषणा की गई। मालूम हो कि श्रीलंका दौरे के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम के नए कप्तान चुना गया। 

1. रुतुराज गायकवाड़

मालूम हो कि रुतुराज गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी का काफी करीबी माना जाता है। लेकिन इन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। 

See also  बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को पहले टी20 में हराने के बाद भी डरे हुए जिम्बाब्वे के कप्तान, कहा पलटवार करने की आदत है पुरानी... 

2. रविंद्र जडेजा

धोनी और जडेजा की जुगलबंदी शायद ही किसी छिपी हुई हो शायद इसी जुगलबन्दी की भेंट जडेजा को श्रीलंका दौरे में टीम में शामिल न करके दिया गया है। 

3. हार्दिक पंड्या

महेंद्र सिंह धोनी के सबसे खास लोगों में मौजूदा टीम इंडिया में पंड्या का नाम सबसे ऊपर शामिल है। ऐसे में हार्दिक का पत्ता कटना तो कुछ अलग ही कहानी बयान करता है।