कार के साथ फोटो खींच रहे अपाहिज लड़के को देखा गाड़ी के मालिक ने, फिर जो किया देखकर हुई सबकी आंखें नम… 

Handicapped man click photo with car

Zara Hatke : इंसान के अमीर होने या गरीब होने से ज्यादा मायने रखता उसके अंदर इंसानियत के होने का, क्योंकि इंसानियत ही वो एक चीज़ है, जो इंसान और जानवर में फर्क बताती है. लेकिन मालूम नहीं क्यों लोग अब इंसानियत को भूल चुके हैं तभी तो अक्सर गरीबों या अपाहिजों को देखकर लोग उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं. वायरल वीडियो

लेकिन आज बात हो रही है एक ऐसे आदमी की जिसने अपनी महंगी स्पोर्ट्स कार के साथ एक गरीब अपाहिज लड़के (Handicapped man click photo with car) को फोटो खिंचवाते हुए देखकर जो कुछ किया उसे देखकर किसी के भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. यहां बात हो रही है रवि कुमार की. मालूम हो कि रवि कुमार नाम के एक कंटेंट क्रिएटर हैं. जो इंस्टाग्राम यूजर है और इन दिनों सोशल मीडिया पर 365 गुड डे चैलेंज कर रहे हैं. वायरल वीडियो

कहने का मतलब है कि रवि हर दिन कोई अच्छा काम करते हैं और उस काम के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. हाल ही में रवि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपाहिज बच्चे के उन सपनों को पूरा किया जिसके पूरा होने का सपने भी उसने कभी नहीं सोचा होगा. वायरल वीडियो

दरअसल रवि ने जब देखा कि एक अपाहिज बच्चा उनकी पीले रंग के स्पोर्ट्स कार के सामने खड़े होकर वो फोटो खींचा रहा है. तो रवि ने पहले तो उसकी फोटो खुद खींची फिर उसे अपनी कार में बैठाकर उसे ड्राइव पर भी ले गए. हालाँकि पहली बार देखने से ये वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है लेकिन जो भी हो वीडियो से जो संदेश देने की कोशिश की जा रही है, वो सच में काफी खूबसूरत है. वायरल वीडियो