Thursday, September 19, 2024
धार्मिक

इन सात कामों को भूल से भी न करे हरियाली तीज पर, वर्ना नाराज हो जाएंगी पार्वती माँ…

Hariyali Teej : सावन का पवित्र मास चल रहा है भोले बाबा के प्रिय महीने सावन में लोग भक्ति में डूब जाते हैं. इस महीने के हर दिन कोई न कोई त्यौहार मनाया ही जाता है. ऐसा ही एक त्यौहार जिसे सुहागने बड़े ही धूमधाम से मनाती है सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाया जाता है.

इसे पर्व को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होने के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन इस व्रत के दौरान कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना काफी जरूरी है. अन्यथा पार्वती माँ के साथ ही भगवान शिव की भी नाराजगी का सामना जातकों को करना पड़ सकता है. 

वैसे तो सनातन धर्म में हर तिथि का अपना ही अलग और विशेष महत्व होता है. लेकिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बड़ा ही मायने रखता है इसी दिन महिलाएँ मां पार्वती से अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं पूजा उपवास करती हैं. ऐसा कहा जाता है कि सावन के महीने में मनाई जाने वाली तीज विशेष फलदायी होती है. इस तीज को विधिपूर्वक करने से भगवान शिव के साथ मां पार्वती की कृपा जातक को आसानी से प्राप्त होती है. 

मालूम हो कि इस बार  7 अगस्त 2024 के दिन सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज पड़ रही है. इस दिन महिलाओं को भूल से कुछ कामों को करना नहीं चाहिये अन्यथा ये ही कुछ बातें मां पार्वती और भगवान शिव की नाराजगी का कारण बन सकती हैं. जैसे कि हरियाली तीज पर पर अशुद्ध वस्तुओं को नहीं छूना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि छूने मात्र से व्रत भंग हो जाता है. 

See also  एक साथ 20 मुसलमानों ने अपनाया हिन्दू धर्म, अंजुम बनी आरती, मुबारिक बना मनीष... 

मालूम हो कि ऐसा माना जाता है कि हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था. इसलिए इस दिन अखंड सौभाग्यवती होने के लिए ये व्रत किया जाता है.