Honda Activa New Version : आने वाले जुलाई में Honda Activa अपने नए वर्सनको करने जा रहा लॉंच, क़ीमत और क्या कुछ होगा फीचर जाने यहाँ…

Honda Activa New Version

भारतीय बाजार में स्कूटर की काफी ज्यादा मांग है। लग आये दिन स्कूटर के नए मॉडल्स का इंतज़ार करते है ऐसे लोगो का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि भारत के स्कूटर बाजार में Honda Activa 7G धूम मचाने के लिए बिलकुल तैयार है। मालूम हो कि हौंडा कि ये नई पेशकश युवाओं में अपने दमदार इंजन, बेहतरीन माइलेज और फीचर्स के कारण मार्केट में आने से पहले ही काफी मशहूर चुकी है। Honda के इस नए Activa 7G में इतने सारे फीचर्स कि भरमार है कि स्कूटर का उपयोग करने वाले लोग हैरान है।

सबसे पहली चीज तो ये है कि इस नई Activa 7G कि का डिजाइन इतना जबरदस्त है कि पुरानी Activa के डिज़ाइन से ऊब चुके लोगो के लिए तो ये वरदान से कहीं से भी कम नहीं हैं । कम्पनी तो साफ-साफ ये कह रही है कि लोगों को नई Activa 7G काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। मालूम हो कि कंपनी ने Activa 7G स्कूटर को एकदम ही अलग और नया साथ ही साथ आकर्षक लुक दिया है।

नए Activa 7G में LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया फ्रंट एप्रन तो है ही लेकिन साथ ही में इस नए डिजाइन वाले एक्टिवा में अलॉय व्हील्स भी हैं, जिसके कारण स्कूटर का लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगता हैं। इसके अलावा Honda कम्पनी ने Activa 7G में BS-VI फ्यूल इंजेक्टेड 110cc का इंजन भी लगाया हुआ है। मालूम हो कि इस इंजन कि मदद से बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज मिलने की पूरी गारंटी है।