IC-814 Hijack : अब सामने आई IC-814 हाइजैक की असली कहानी, कहा – इस्लाम कबूलने को कहा तो लोगों को होने लगा था भरोसा… 

IC-814 Hijack Real Story

इन दिनों एक बार फिर से 1999 में हाइजैक हुई इंडियन एयरलाइंस प्लेन आईसी 814 सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक वेब सीरीज के कारण  एक बार फिर से हाइजैक हुई इंडियन एयरलाइंस प्लेन आईसी 814 की चर्चा ने जोर पकड़ ली है। मालूम हो कि कई मुद्दों पर एक बार फिर से बहस को इस सीरीज़ ने हवा दे दी है, गौरतलब हो कि सरकार और विभिन्न एजेंसियों द्वारा स्थिति को संभालने प्रयास पर भी बहस शुरू हो गए हैं। 

मालूम हो कि मीडिया से बात करते हुए पूजा कटारिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। मालूम हो कि पूजा ने बताया है कि आतंकी ने हाइजैक किए प्लेन में यात्रियों के साथ कैसा व्यवहार किया था। मालूम हो कि पूजा ने बताया है है कि प्लेन के हाइजैकर ने इस्लाम कबूल करने के लिए प्लेन में यात्रियों को समझाया था। गौरतलब हो कि प्लेन को जिस दिन हाइजैक किया गया उसी दिन पूजा कटारिया का जन्मदिन था। मालूम हो कि आज भी इस घटना से जुड़े कई सामनों को पूजा ने अपने पास रखा हुआ हैं, जिसमें एक शॉल भी है जिसपर आतंकियों ने पूजा और पूजा के पति के लिए कुछ अच्छी बातें लिखी थी।

बकौल पूजा आतंकियों में एक डॉक्टर भी शामिल था, जो कि विमान में अच्छी-अच्छी बातें करते हुए लोगों से इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए कहा करता था। मालूम हो कि कुछ लोगों ने इस्लाम कुबूल करने की बात मान भी ली थी, लेकिन जब आतंकी कहने लगे कि सरकार उनकी बात नहीं मान रही है इसीलिए वो यात्रियों को मार देंगे। जिसे सुनने के बाद लोग काफी दहशत में आ गए थे। मालूम हो कि प्लेन के हाइजैक के बाद प्लेन में इतनी दहशत फैल गई थी कि एक यात्री को हार्ट अटैक तक आ गया था। 

हालांकि ऐसे में माहौल को सामान्य बनाने के लिए आतंकवादी काफी अच्छा व्यवहार कर रहे थे। मालूम हो कि पूजा ने ये भी बताया कि आतंकियों के हिंदू नाम थे, जो प्लेन में वो लोग एक-दूसरे को बुलाने के लिए कोड नेम की तरह इस्तेमाल करते थे।