Phycologyical Movie List : इन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों और सीरीज को देख लिया तो उड़ जाएंगे होश… 

Phycologyical Movie List

अगर आप भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो इस वीकेंड बिना देर किए इन मूवीज को ओटीटी पर देखे। इन सभी फिल्मों और सीरीज में इतना जबरदस्त सस्पेंस है और इनकी कहानी इतनी ज्यादा क्राइम बेस्ड है कि देखने वाले के पास हैरान होने के सिवाय कुछ भी नहीं होगा।

जब कभी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज का देखने की इच्छा होती है तो ‘7 खून माफ’  ‘फ्रेडी’ जैसे ही फ़िल्मों के नाम याद आते हैं लेकिन इन फ़िल्मों के अलावा भी कई ऐसी फ़िल्में हैं, जिन्हें देखकर निश्चित रूप से देखने वालों के दिलों की धड़कन बढ़ जाएगी। मालूम हो कि जिन मूवीज और सीरीज की यहां बात हो रही है उन्होंने अपनी दमदार कहानी और शॉकिंग क्लाइमैक्स से ऑडियंस को हैरान करके रख दिया था। 

See also  आखिर कौन हैं ये MMS गर्ल अमन रामगढ़िया जो हो गई है वायरल...

1. कॉपीकैट

एक हिंसक हमले से उबरने वाले मनोवैज्ञानिक डॉ. हेलेन हडसन पर बेस्ड कहानी जिसमें तीन बार ऑस्कर नॉमिनेशन पा चुकीं सिगोरनी वीवर और ऑस्कर जीत चुकीं होली हंटर दिखाई दी थी। हॉलीवुड डायरेक्‍टर जॉन एमिएल की इस फिल्‍म में को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 

2. 7 खून माफ

इरफान खान से लेकर नसीरुद्दीन शाह जैसे कई स्टार्स से सजी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘7 खून माफ’ की कहानी शायद ही आज की तारीख में भी कोई भूल नहीं पाया होगा। प्रियंका की इस मूवी को यूट्यूब पर देखा जा सकता हैं।

3. पात

सस्पेंस और क्राइम से भरपूर साउथ की मोस्ट अंडररेटेड साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर फिल्‍म में से एक पात को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

4. फ्रेडी

कार्तिक आर्यन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ जिसके निर्देशक शशांक घोष थे को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता हैं।

5. हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणा जैसे स्टार से सजी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की कहानी पति-पत्नी और वो पर बेस्ड है। लेकिन इस फ़िल्म के ‘वो’ का मर्डर हो जाता है, जिसके बाद कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता हैं।

6. कृति

शिरीष कुंदर के द्वारा डायरेक्ट और मनोज बाजपेयी, नेहा शर्मा और राधिका आप्टे स्टारर ‘कृति’ भी एक साइकोलॉजिकल मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, इसे नेटफ्लिक्स पर दर्शक देख सकते हैं।