Saturday, September 7, 2024
अजब-गजब

Indian Railways Rules : रेल विभाग ने ट्रेन के AC और स्‍लीपर कोच के इस बड़े न‍ियम में किया बदलाव, यात्री नहीं माने तो देना होगा जुर्माना… 

हम सभी को कभी न कभी लंबी दूरी की यात्रा के ल‍िए ट्रेन से सफर करना ही पड़ता है. इसीलिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर न‍ियमों में बदलाव करके यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान रखने की भी पुरजोर कोशिश की जाती है. मालूम हो कि अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने ट्रेन में यात्र‍ियों के सोने के समय वाले नियम में जबरदस्त बदलाव क‍िया है. अब नए न‍ियमानुसार यात्र‍ियों के ट्रेन में सोने का समय पहले के मुकाबले रेलवे ने कम कर दिया है. 

मालूम हो कि पहले अपनी जर्नी के दौरान यात्री तकरीबन 9 घंटे तक सो सकते थे. लेक‍िन अब रेलवे ने इस समयसीमा को घटाकर 8 घंटे का कर द‍िया गया है. अब रेलवे के नए न‍ियमानुसार यात्री रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही अपने बर्थ पर सो सकते हैं. मालूम हो कि पहले यही समय रेलवे ने रात के 9 बजे से 6 बजे किया हुआ था. लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है. 

See also  Snake with Legs : लोगों के होश उड़े 2 पैरों वाला 'दुर्लभ सांप' देखकर, माजरा समझ उड़ी लोगों के चेहरे पर हवाईयां... 

मालूम हो कि रेलवे की ओर से ये न‍ियम सिर्फ उन ट्रेनों में लागू क‍िया जाएगा, ज‍िनमें सोने की व्यवस्था होती है.  रेलवे की ओर से इस बदलाव को सिर्फ इसल‍िए क‍िया गया है ताक‍ि वैसे यात्री जो लंबी दूरी का सफर करने वाले होते हैं आराम से अपने सफर को कर सकें. मालूम हो कि इस न‍ियम में संशोधन होने के पहले अधिकांश यात्र‍ियों की ये श‍िकायत रेलवे से होती थी क‍ि मिडिल बर्थ वाले यात्री रात में जल्दी सोते हैं और फिर सुबह भी देर तक सोते रहते हैं. जिस कारण से नीचे की सीट पर बैठने वालों को काफी परेशानी होती थी.