Thursday, September 19, 2024
टेक और ऑटो

13 महीने की लंबी वेटिंग में कभी बुकिंग बंद तो कभी चालू, फिर भी बनी नंबर-1 ये कार… 

Innova Hycross : जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा टोयोटा ने जारी कर दिया है।  भारतीय बाजार में टोयोटा पूरे जुलाई के महीने में कुल 9 मॉडल ही बेच रही थी। वहीं कंपनी के जिस कार का एक तरफ़ा दबदबा पिछले महीने देखने को मिला वो इनोवा हाइक्रॉस थी। जिसकी जुलाई के महीने में कुल 9,912 यूनिट बिकीं। हालांकि इस सब में सबसे खास बात ये रहीं है कि इस कार के टॉप सेलिंग ट्रिम की बुकिंग कंपनी ने बंद करके रखी हुई थी। 

इसके बाद भी ये कार जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। वहीं दूसरी ओर, हिलक्स, कैमरी और वेलफायर की 200 यूनिट भी जुलाई के महीने में बिक पाई। मालूम हो कि टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के टॉप-स्पेक ZX और ZX(O) ट्रिम्स की बुकिंग हालाँकि एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। मालूम हो कंपनी ने इन ट्रिम की बुकिंग को इसी साल के मई महीने में रोक दिया था। तब कंपनी ने बताया था कि हाई डिमांड के चलते इस गाड़ी की बुकिंग को रोक जा रहा है। 

See also  Toyota Urban Cruiser Hyryder : केवल ₹200000 की मामूली सी कीमत में घर ले जाए Toyota Urban Cruiser Hyryder, बस चुकानी पड़ेगी इतनी किस्त

मालूम हो कि अभी भी इस गाड़ी पर 13 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। गौरतलब हो कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 19.77 लाख रुपए से शुरू होकर 19.22 लाख रुपए तक हैं। वहीं, हाइब्रिड वैरिएंट की कीमतें 25.97 लाख रुपए से 30.98 लाख रुपए तक हैं।