Jaipur Latest News : जयपुर के थाने में जवान को नंगा करके पुलिस ने पीटा, क्या कहता है नियम क्या पुलिस फौजी को कर सकती है अरेस्ट? 

Jaipur Latest News

Jaipur Latest News : राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के शिप्रा पथ थाने में भारतीय सेना के एक सेवारत सैनिक को कथित रूप से निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में बीते सोमवार को पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं मामला सामने आने के बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक और तीन कॉन्स्टेबल को थाने से हटाकर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है, साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. 

मालूम हो कि सेना में सेवा दे चुके सैनिक कल्याण मंत्री राठौड़ ने थाने में पहुंचकर मामले पर अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकारा. हमारे समाज में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है पुलिस का काम ही होता है लोगों को सुरक्षित रखना, लेकिन कई दफा पुलिस अधिकारियों द्वारा ही कानून तोड़ दिया जाता है. कुछ ऐसा ही जयपुर की घटना में हुआ है जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या पुलिस के पास सेना के जवान को गिरफ्तार करने का अधिकार होता है? इस सवाल का जवाब हां और नहीं दोनों ही है. 

दरअसल इसके लिए अलग-अलग नियम बनाये गये हैं.  आर्मी और पुलिस दो अलग-अलग सरकारी विभाग हैं दोनों के पास अपने-अपने कार्यक्षेत्र और दायित्व होते हैं. मालूम हो कि पुलिस और आर्मी दोनों के पास अपनी अलग कानूनी प्रक्रियाएं है इसके साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में गिरफ्तारी के लिए दोनों ही विशेष नियमों और गाइडलाइंस का निभाते हैं. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला में तैनात सेना के जवान अरविंद सिंह के साथ जयपुर के शिप्रापथ थाने में निर्वस्त्र करके पीटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.