Jawa 42 Launching : Jawa 42 के लॉन्‍च होते ही मिलेगा नए इंजन में काफी सारे अपडेट्स… 

Jawa 42 FJ 350 India Launch

Jawa 42 FJ 350 India Launch : Jawa जो कि क्‍लासिक बाइक्‍स बनाने के लिए मशहूर है कि ओर से मौजूदा बाइक Jawa 42 का 2024 वर्जन लॉन्‍च किए जाने की तैयारी हो रही है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर इसके पहले Jawa ने टीजर वीडियो जारी कर बाइक के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी थी। मालूम हो कि टीजर वीडियो में कंपनी की ओर से Jawa 42 बाइक के 2024 वर्जन में कैसे और किस तरह के बदलाव किए जा रहे हैं इसकी पूरी जानकारी देने के अलावा लॉन्‍च के समय इसकी कीमत इत्यादि के बारे में बताया गया था। 

मालूम हो कि दो पहिया वाहन निर्माता Jawa की ओर से क्‍लासिक डिजाइन के साथ बाइक्‍स को बाजार में उपभोक्ताओं के लिए ऑफर किया जाता है। मालूम हो कि कम्पनी रॉयल एनफील्‍ड को चुनौती देने के लिए लगातार अपनी बाइक्‍स को अपडेट करती ही रहती है। कंपनी की ओर से जारी किए गए वीडियो टीजर के अनुसार कंपनी अपनी मौजूदा बाइक Jawa 42 के 2024 वर्जन कब लॉन्‍च (Jawa 42 New Model 2024) करेगी इस बारे में विस्तार से बताया गया है। मालूम हो कि नए वर्जन को 350 सीसी सेगमेंट में उपभोक्ताओं को उपलब्‍ध करवाया जा सकता है। 

गौरतलब हो कि ऐसा होने के बाद इस बाइक से रॉयल एनफील्‍ड, होंडा सीबी350, बनेली इंपीरियल जैसी बाइक्‍स को सीधे चुनौती मिलेगी। हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं मिल पाई है कि बाइक में किस तरह के अपडेट किए गए हैं। लेकिन ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि 2024 वर्जन में नए रंगों के विकल्‍प उपभोक्ताओं को दिए जा सकते हैं। मालूम हो कि अभी Jawa 42 को तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।