एक बार फिर हुई जया बच्चन आग बबूला, जगदीप धनखड़ ने कहा शिष्टाचार सीखने की जरूरत… 

Jaya Bachchan Statement

Jaya Bachchan Statement : एक बार फिर से राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जमकर बहस होती हुई दिखाई दी। दरअसल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाते हुए जया बच्चन ने सीधे स्पाट लहजे में कहा कि धनखड़ का लहजा ठीक नहीं है, वो एक कलाकार हैं और धनखड़ के एक्सप्रेशन को अच्छी तरह से समझती सकती है। वायरल वीडियो

बस फिर क्या जगदीप धनखड़ ने, जया बच्चन की इस बेबाक टिप्पणी पर भी भड़कते हुए जया को शिष्टाचार सीखने की सलाह दे दी। इसके बाद तो फिर राज्यसभा की कार्यवाही के बीच में ही इतना ज्यादा हंगामा बढ़ गया कि विपक्षी सांसदों ने सदन से एक साथ वॉकआउट करते हुए ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

दरअसल जया बच्चन ने राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बस ये कह दिया कि, सभापति बार-बार सांसदों को अपने चैंबर में क्यों बुलाते हैं, उन्हें जो भी कहना है यहां सदन में भी कह सकते हैं। आगे जया ने ये भी कह दिया कि सभापति का विपक्षी सांसदों के प्रति रवैया सही नहीं है, सभापति गलत तरीके से विपक्षी सांसदों से बात करते हैं। वायरल वीडियो

फिर क्या सभापति जगदीप धनखड़ भी भड़क गए और जया बच्चन को सलाह देते हुए कहा, जया जी सेलिब्रिटी हैं वो उनके टोन पर सवाल खड़ा कर रहीं हैं इस चीज़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन जैसे ही जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन के लिए सेलिब्रिटी शब्द का उपयोग किया विपक्ष के सांसदों ने इस पर तुरंत अपनी आपत्ति जताते हुए जया बच्चन संसद सीनियर मेंबर बताया। इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा दिया कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही है।बस फिर क्या शुरू हो गया हंगामा। वायरल वीडियो

See also  Jaipur Latest News : जयपुर के थाने में जवान को नंगा करके पुलिस ने पीटा, क्या कहता है नियम क्या पुलिस फौजी को कर सकती है अरेस्ट?