Thursday, September 19, 2024
राजनीति

धामी चला योगी बाबा के बताए रास्ते पर, अब सभी दुकानों पर नाम लिखना हुआ अनिवार्य… 

Kanwar Yatra 2024 : यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा 2024 को लेकर लिए बड़े फैसले के बाद अब एक बार फिर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल अब उत्तराखंड सरकार भी यूपी सरकार के रास्ते पर चलने का फैसला करते हुए आदेश जारी किया है कि राज्‍य के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे नाम लिखना अनिवार्य होगा. 

इस खबर की पुष्टि हरिद्वार एसएसपी ने स्वयं की है. हरिद्वार एसएसपी के अनुसार, दुकान के आगे दुकान मालिक और वहां काम कर रहे स्टाफ का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही दुकानदारों का वेरिफिकेशन कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. 

दरअसल 22 जुलाई से रुड़की में भी शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी हाइवे पर बने ढाबों का सत्‍यापन कार्य शुरू कर दिया है. अब यहां भी यूपी की तरह ढाबा संचालक, दुकानदारों को अपनी नेम प्‍लेट लगानी जरूरी है. मालूम हो कि पुलिस प्रशासन ने इस बाबत सभी को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

मालूम हो कि इससे पहले यूपी सरकार ने भी अपने यहां शुरू हो रहे कांवर यात्रा को लेकर कुछ इसी तरह के आदेश जारी किए हैं. इस बाबत यूपी सरकार का कहना है कि किसी भी धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ न हो इसीलिए ये कदम एहतियातन उठाए गए हैं.