Thursday, September 19, 2024
क्राइमताज़ा खबरें

शरीर में 150 mg सीमन, नाखून में स्‍किन और बाल, फिर 1 ही गिरफ्तारी क्यों? कोलकाता रेप केस में कई पेंच

Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्‍टर से रेप नहीं गैंगरेप हुआ था? पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक वो तो इस ओर ही इशारा कर रही है कि डॉक्‍टर के साथ सामुहिक बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या की गई। डॉक्‍टर के प्राइवेट पार्ट से 150 ml सीमन मिला है।  

डॉक्‍टरों की मानें तो इतना सारा सीमन मिलना इस बात का संकेत है कि पीडि़ता के साथ कई लोगों ने रेप किया क्योंकि किसी एक शख्स से इतना सारा सीमन नहीं मिल सकता। वहीं ट्रेनी डॉक्‍टर के मां-बाप ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ एक से अधिक लोगों ने गैंगरेप किया है।

See also  Kolkata Rape Case Live Updates: बंगाल में मचा बवाल, BJP नेता की कार पर हुआ बम-गोली से हमला... 

मृत ट्रेनी डॉक्‍टर के नाखून में मिला स्‍किन और बाल

जानकारी के मुताबिक मृतका के नाखूनों से आरोपी के स्‍किल और बाल मिले हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार आधी नींद में होने के बावजूद पीड़िता ने हमलावर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और यह वह संघर्ष था जिसने जांचकर्ताओं को राय को अपराध से जोड़ने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सबूत प्रदान किए।

क्‍या ए‍क आदमी पहुंचा सकता है इतनी चोट

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्‍टर की दोनों आंखे घायल थीं। मुंह से खून रिस रहा था। पूरा चेहरा जख्मी और गर्दन बुरी तरह घायल थे। दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून टूटे हुए थे। प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्‍मी था। बांया पैर टूट हुआ था। पेट पर चोट थे। दाहिने पैर की एड़ी जख्मी थी। दाहिने हाथ की रिंग फिंगर टूटी हुई थी। जख्‍मों की इन लिस्‍ट को जानकर यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या एक इंसान इतनी चोटें दे सकता है?

See also  Trisha Kar Madhu Hot Video : एक बार फिर से फिर वायरल हुआ त्रिशा कर मधु का वीडियो, बोल्ड वीडियो देखकर लोगों मचा बवाल... 

सीबीआई की 3 टीमें कर रही हैं जांच

पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में बुधवार (14 अगस्त) सुबह पहुंचीकेंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम में स्वास्थ्य और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल का दौरा करेगी। इसी हॉल से 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों के तीन ग्रुप बनाए गए हैं।

See also  Ram Mandir Open Time : जाने कब और कितने बजे तक खुलेगा राम मंदिर? कितने सेकंड कर पाएंगे रामलला के दर्शन? जाने सारी डिटेल

Source : Republic Bharat